scriptट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी, कहा- लड़ाई हुई तो चुकानी होगी बड़ी कीमत | I am not worried about conflict with Iran: Trump | Patrika News
अमरीका

ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी, कहा- लड़ाई हुई तो चुकानी होगी बड़ी कीमत

Donald Trump warns Iran: अमरीका के राष्ट्रपति ने कहा कि वह ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर ‘कतई’ चिंतित नहीं हैं
ब्रिटेन के एक टैंकर को कब्जे में लेने के बाद ईरान दुनिया के कई देशों के निशाने पर है

Jul 20, 2019 / 12:48 pm

Mohit Saxena

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप के वीटो करने की धमकी के बीच US हाउस ने 733 बिलियन डॉलर डिफेंस पॉलिसी बिल को दी मंजूरी

वाशिंगटन। अमरीका और ईरान के बीच बीते दो माह से लगातार संघर्ष जारी है। इस बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर अमरीका ‘कतई’ चिंतित नहीं है। ट्रंप चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ईरान क्षेत्र में ‘कुछ भी मूर्खतापूर्ण’ करता है तो उसे वह कीमत चुकानी पड़ेगी जो किसी ने कभी नहीं चुकाई होगी।

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने विदेशी जहाज को जब्त करने का दावा किया

trump
हमारे पास सबसे घातक हथियार

वाइट हाउस में मीडिया से बातचीतके दौरान जब ट्रंप से शुक्रवार को पूछा गया कि क्या वह क्षेत्र में ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर चिंतित हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वह इस मामले में बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। ट्रंप ने कहा कि हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे तकनीकी विशेषज्ञ हैं। हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे उपकरण हैं। हमारे पास सबसे अच्छे, सबसे घातक पोत और हथियार हैं।

खाड़ी में ब्रिटिश टैंकर को कब्जे में लेने की कोशिश, रॉयल नेवी के आने पर पीछे हटा ईरान

कुछ भी मूर्खतापूर्ण नहीं करेगा ईरान: ट्रंप

इसका उपयोग कर हम किसी भी देश को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मगर ऐसा नहीं करना चाहते हैं। ‘हम उम्मीद करते हैं कि वे अपनी भलाई के लिए कुछ भी मूर्खतापूर्ण नहीं करेंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘यदि वे ऐसा करते हैं, तो वे ऐसी कीमत चुकाएंगे, जो कभी किसी ने नहीं चुकाई होगी।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / America / ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी, कहा- लड़ाई हुई तो चुकानी होगी बड़ी कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो