एयर इंडिया की बड़ी चूक, विमान के गेट पर दिखाई दिया छेद
वीटो-प्रूफ बहुमत जुटाने की कोशिश
रिपब्लिकन सीनेटरों ने मंगलवार को ट्रम्प प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि वे मैक्सिकन आयातों पर शुल्क लगाने के राष्ट्रपति के प्रयास को अवरुद्ध करने के लिए तैयार बैठे हैं। राष्ट्रपति के साथ अपने सबसे बड़े सीधे टकराव के बारे में सांसदों का कहना है कि उनकी कोशिश वीटो-प्रूफ बहुमत इकट्ठा करने की है। कैपिटल हिल पर मंगलवार दोपहर के भोजन के दौरान कम से कम आधा दर्जन सीनेटरों ने टैरिफ के विरोध में बात कीबता दें कि कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने मेक्सिको से को संयुक्त राज्य अमरीका में मध्य अमरीकी प्रवास को सीमित करने के प्रयास में ‘लेवी’ का इरादा स्पष्ट किया था। निजी बैठक में चर्चा करने के लिए नाम न छापने की शर्त पर मौजूद कई रिपब्लिकन सीनेटरों ने वाशिंगटन पोस्ट से बातचीत में कहा कि उनका इरादा सरकार को अस्थिर करना नहीं है बल्कि गलतियों को सुधारना है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के विरोध में जीओपी (ग्रैंड ओल्ड पार्टी) के सांसदों ने कांग्रेस में वोटिंग करने का मन बनाया हैै। इस तरह से वे मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंडिंग से ट्रंप को रोक सकते हैं। उनका मानना है कि मेक्सिको को मिलने वाली छूट को रोकना सही नहीं है। सीमा पर दीवार बनाने के लिए करीब 25 से 60 मिलियन डॉलर का खर्च आने वाला है। ट्रंप इसके जुगाड़ में लगे हुए हैं। वहीं कांग्रेस में सीनेटर इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस बजट से देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा और अमरीका में महंगाई दर बढ़ेगी।
करीब दो हजार मील लंबी दीवार को लेकर ट्रंप अपने ही पार्टी के सदस्यों के खिलाफ खड़े हैं। उनका कहना है कि मेक्सिको पर दीवार का काम जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए। मेक्सिको से आने वाले शरणार्थी अमरीका अर्थ व्यवस्था को खराब कर रहे हैं। गौरतलब है कि अमरीका में मेक्सिको के लोगों को आना जाना पहले भी होता रहा है। मगर सीरिया संकट के बाद लाखों शरणार्थी सीरिया से भागकर मेक्सिको के रास्ते से अमरीका में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। मध्य पूर्व यूरोप से लोग अमरीका में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि इनके आने से अमरीका में अपराध बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी।