शनिवार को रात 10.32 पर महसूस किए गए झटके
मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी की माने तो भूकंप शनिवार को रात 10.32 पर आया। नेशनल सेस्मोलॉजिकल सेंटर ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ चिली के अनुसार इसका केंद्र राजधानी सैंटियागो से 428 किलोमीटर उत्तर और टोन्ग़ॉय से करीब 13 किलोमीटर पूर्व में था। समाचार एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 50.1 किलोमीटर की गहराई में था। फिलहाल प्रशासन ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।
यहां बार-बार आते भूकंप
गौरतलब है कि चिली दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं। इससे पहले फरवरी 2010 में वहां 8.8 तीव्रता वाला भयंकर भूकंप आया था। इस शक्तिशाली भूकंप में लगभग 500 लोग मारे गए थे।