SCO सम्मेलन में जिनपिंग और पुतिन से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, पाक पीएम से मुलाकात पर संदेह
ट्रंप ने क्या कहा?
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने CNBC टेलिवीजन से बातचीत करते हुए कहा कि यदि जी-20 सम्मेलन में जिनपिंग के साथ कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होती है तो वे नया टैरिफ लगाएंगे। जब ट्रंप से पूछा गया कि अगर जापान में इस महीने के अंत में होने वाले जी-20सम्मेलन में जिनपिंग के साथ मुलाकात असफल रहता है तो क्या नए टैरिफ को लगाया जाएगा? इस पर उन्होंने कहा ‘हां यह होगा’। हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि दोनों के बीच मुलाकात का कार्यक्रम तय है और ‘मुझे लगता है वे जरूर मिलेंगे’। ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि वे नहीं मिलेंगे तो उन्हें आश्चर्य होगा। ‘हमने सुना है कि वे जा रहे हैं और उम्मीद है कि हमारी मुलाकात होगी’।
G-20 की बैठक में डि़जिटल टैक्स का किया गया समर्थन, निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर की वकालत
फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुर्तेते की गंदी हरकत, मंच पर 5 महिलाओं के साथ किया KISS
चीन ने मुलाकात से किया इनकार!
ट्रंप के बयान के बाद चीन की ओर से कहा गया है कि उन्हें दोनों नेताओं की मुलाकात के बारे में कोई सूचना नहीं है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस महीने के आखिरी में ट्रंप और शी के बीच बातचीत को लेकर कोई सूचना नहीं है। बता दें कि ट्रंप चीन को व्यापार नीतियों पर एक बड़े बदलाव करने के लिए विवश कर रहे हैं। उनका मानना है कि चीन की व्यापार नीति ने दशकों से संयुक्त राज्य अमरीका ( America ) को एक अनुचित नुकसान में डाल दिया है। दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था बीते महीने दोनों के बीच वार्ता रूकने तक लग रहा था की बात बन जाएगी। वाशिंगटन ने बीजिंग पर आरोप लगाया और कहा कि अंतिम समय में पीछे कदम खींच लिया, जबकि बीजिंग ने साफ संकेत दे दिया है कि वह एक लंबी लड़ाई के लिए तैयार है। बता दें कि ट्रंप ने पहले ही 200 बिलियन डॉलर के चाइनीज आयात पर 25 फीसदी ड्यूटी लगा दिया, जिसके जवाब में चीन ने अमरीकी सामानों में 60 बिलियन डॉलर पर दंडात्मक शुल्क लगा दिया। ट्रंप का कहना है कि अगर कोई सफलता नहीं मिलती है तो वह चीनी आयात में आगे की 300 डॉलर बिलियन पर शुल्क घटाने के लिए तैयार हैं।
ट्रंप सरकार ने लागू किया नया नियम, कहा- वीजा के लिए देनी होगी सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी
क्या है G20 शिखर सम्मेलन?
जी-20 यानी दुनिया के 20 देशों का एक समूह जो आपस में हर साल एक जगह मिलते हैं और तमाम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करते हैं एवं उसपर एक सहमति बनाने की कोशिश करते हैं। इस सम्मेलन में सदस्य देशों के अलावा कुछ देशों को भी मेहमान सदस्य देश के तौर पर आमंत्रित किया जाता है। इस बार G20 देशों का 14वां शिखर सम्मेलन 28-29 जून को जापान के ओसाका में होने वाला है। 2019 के G20 सम्मेलन में आठ देशों को मेहमान सदस्य के तौर पर आमंत्रित किया गया है, इसमें चिली, मिस्त्र, नीदरलैंड, सेनेगल, सिंगापुर , स्पेन , थाइलैंड और वियतनाम शामिल है। G20 के स्थाई सदस्य- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस , जर्मनी , भारत , इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको , रूस , सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, युनाइटेड किंगडम, अमरीका, युरोपियन यूनियन है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.