गौर करने वाली बात ये है कि ये सर्वे ऐसे समय पर आया है जब डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) लगातार हर चुनाव में अपनी जीत दर्ज करते जा रहे हैं, पहले प्राइमरी इलेक्शन और फिर GOP नामांकन के चुनाव में उन्हें जीत मिलना, और अब ये सर्वे ट्रंप को राहत तो दे सकता है।
47 प्रतिशत लोगों ने बाइडेन को नकारा बता दें कि इस सर्वे में कहा गया है कि 4 वोटर में से एक वोटर कहता है कि बाइडेन के नेतृत्व में अमेरिका सही दिशा में जा रहा है जबकि दुगुने से ज्यादा वोटर्स का कहना है कि बाइडेन की नीतियों ने अमेरिका को काफी पीछे तो धकेला ही है साथ ही उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी नुकसान पहुंचाया है। तो 47 प्रतिशत लोगों ने बाइडेन को एक सिरे से नकार दिया।
ट्रम्प 97% और बाइडेन 83% वोटर्स को जीत रहे हैं सर्वे में कहा गया है कि 2020 में जब चुनाव हुआ था और जिन्होंने ट्रंप को वोट दिया था, उनमें ट्रंप दोबारा अपने 97 प्रतिशत वोटर्स का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं, जबकि बाइडेन के मामले में ये बात नहीं है, वो इससे पीछे हैं, बाइडेन अपने वोटर्स में सिर्फ 83 प्रतिशत वोटर्स का समर्थन ही प्राप्त कर पा रहे हैं।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने इडाहो, मिसौरी और मिशिगन रिपब्लिकन प्रतियोगिता जीत ली हैं। वो रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए टॉप पर पहुंच गए हैं और उनकी प्रतिद्वंदी निक्की हेली दूसरे नंबर हैं। वहीं उन्होंने GOP नामांकन के लिए भी सबसे ज्यादा वोट को प्राप्त किया है। जिससे अब 5 मार्च को होने वाले 15 राज्यों में नामांकन के लिए चुनाव में भी उन्हें फायदा मिलता दिख रहा है, अगर ऐसा होता है तो ट्रंप आने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से सबसे मजबूत और प्रबल दावेदार होंगे।