अमरीका

राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य ट्रंप, महिलाओं को समझते हैं मीट का टुकड़ा- पूर्व FBI निदेशक

अमरीका के पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी ने ट्रंप की तुलना एक माफिया बॉस की तरह की और उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य बताया है।

Apr 16, 2018 / 01:37 pm

Kapil Tiwari

James Comy Allegation

वॉशिंगटन। अक्सर संवैधानिक पद से हट जाने के बाद अधिकारी बड़े-बड़े खुलासे करते हैं, जो देश का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता के लिए मुश्किल बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है अमरीका में, जहां एफबीआई के पूर्व डायरेक्टर जेम्स कोमी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जेम्स कोमी ने डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए ही अयोग्य करार दे दिया है।
पूर्व FBI डायरेक्टर ने ट्रंप को बताया राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य
इंटरव्यू में कोमी ने ट्रंप को लेकर कहा, ‘मैं उनके मानसिक रूप से अक्षम या मनोभ्रम के शुरुआती चरण में होने को लेकर कही जा रही बातें नहीं मानता,’मुझे नहीं लगता कि वह स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य हैं। मुझे लगता है कि वह नैतिक रूप से इस पद के लिये अयोग्य हैं।’
‘महिलाओं को मीट का टुकड़ा समझते हैं ट्रंप’
इसके अलावा कोमी ने डोनाल्ड ट्रंप को झूठा भी कहा है। उन्होंने कहा कि वो महिलाओं को मीट के जैसे ट्रीट करते हैं। जेम्स कोमी के इस बयान को ट्रंप पर लगे पोर्न स्टार से संबंधों को लेकर माना जा रहा है। कोमी ने ट्रंप के उपर यह भी आरोप लगाया कि जो भी उनके लिए काम करते हैं वे उनके लिए एक दाग की तरह हैं। कोमी यहीं नहीं रुके उन्होंने ट्रंप की तुलना एक माफिया बॉस की तरह की। उन्होंने ट्रंप को रूसी प्रॉस्टीट्यूट से संबंध के चलते रूसी सरकार के द्वारा ब्लैकमेल किये जाने का आरोप भी लगाया।
मई 2017 में ट्रंप ने कोमी को हटाया था उनके पद से
इसके अलावा जेम्स कोमी ने मौजूदा वक्त में अमरीका और रूस के बीच चल रहे विवाद को लेकर भी राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह संभव है कि रूस के पास कुछ ऐसा हो जिसके जरिए वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ब्लैकमेल कर सकता है। आपको बता दें कि डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन और 2016 के राष्ट्रपति चुनावों को अपने पक्ष में करने के लिए ट्रंप के चुनाव अभियान के कथित रूसी गठजोड़ को लेकर जांच में एफबीआई के व्यवहार को लेकर ट्रंप ने मई 2017 में कोमी को पद से हटा दिया था.
चुनावों से ठीक 11 दिन पहले कोमी ने घोषणा की थी कि हिलेरी के विदेश मंत्री रहने के दौरान निजी ईमेल सर्वर के संभावित दुरुपयोग के मामले की जांच एफबीआई फिर से करेगी। हिलेरी का कहना था कि यह कदम ट्रंप के हाथों उनकी हार की वजह बना है।

Hindi News / World / America / राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य ट्रंप, महिलाओं को समझते हैं मीट का टुकड़ा- पूर्व FBI निदेशक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.