इंटरव्यू में कोमी ने ट्रंप को लेकर कहा, ‘मैं उनके मानसिक रूप से अक्षम या मनोभ्रम के शुरुआती चरण में होने को लेकर कही जा रही बातें नहीं मानता,’मुझे नहीं लगता कि वह स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य हैं। मुझे लगता है कि वह नैतिक रूप से इस पद के लिये अयोग्य हैं।’
इसके अलावा कोमी ने डोनाल्ड ट्रंप को झूठा भी कहा है। उन्होंने कहा कि वो महिलाओं को मीट के जैसे ट्रीट करते हैं। जेम्स कोमी के इस बयान को ट्रंप पर लगे पोर्न स्टार से संबंधों को लेकर माना जा रहा है। कोमी ने ट्रंप के उपर यह भी आरोप लगाया कि जो भी उनके लिए काम करते हैं वे उनके लिए एक दाग की तरह हैं। कोमी यहीं नहीं रुके उन्होंने ट्रंप की तुलना एक माफिया बॉस की तरह की। उन्होंने ट्रंप को रूसी प्रॉस्टीट्यूट से संबंध के चलते रूसी सरकार के द्वारा ब्लैकमेल किये जाने का आरोप भी लगाया।
इसके अलावा जेम्स कोमी ने मौजूदा वक्त में अमरीका और रूस के बीच चल रहे विवाद को लेकर भी राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह संभव है कि रूस के पास कुछ ऐसा हो जिसके जरिए वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ब्लैकमेल कर सकता है। आपको बता दें कि डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन और 2016 के राष्ट्रपति चुनावों को अपने पक्ष में करने के लिए ट्रंप के चुनाव अभियान के कथित रूसी गठजोड़ को लेकर जांच में एफबीआई के व्यवहार को लेकर ट्रंप ने मई 2017 में कोमी को पद से हटा दिया था.