1 व्यक्ति की हुई मौत, 16 घायल
मैसेच्युसेट्स के हिंगहम शहर में डर्बी स्ट्रीट शॉप्स इलाके में स्थित ऐप्पल स्टोर के ग्लास को तोड़ते हुए एसयूवी इसमें जा घुसी। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। इस बात की जानकारी लोकल अथॉरिटीज़ ने दी।
Elon Musk को इस साल हर दिन हो रहा है 2,500 करोड़ रुपये का घाटा, कुल संपत्ति में हुई बड़ी गिरावट
ड्राइवर का लिया इंटरव्यू
इस हादसे के बाद ड्राइवर का इंटरव्यू लिया गया, जिसमें उसने बताया कि यह हादसा गलती की वजह से हुआ। हालांकि पुलिस ने ड्राइवर की पहचान गुप्त रखी।
मामले की जांच हुई शुरू
हिंगहम शहर की पुलिस के प्रमुख डेविड जोंस (David jones) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पुरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि पुलिस ने पीड़ितों के बारे में किसी तरह की जानकारी न देते हुए इसे पूरी तरह से गुप्त रखा है।
“कल्पना भी नहीं की थी”
इस मामले के बाद प्लाईमाउथ (Plymouth) डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी टिमोथी क्रूज़ (Timothy Cruz) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “इस सुबह जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। लोग इस घटना से बाहर निकलने की और क्या हुआ, इस बारे में विचार करने की कोशिश कर रहे हैं।”