OIC ने भारत पर साधा निशाना, कश्मीर में मानवाधिकार हनन पर जताई चिंता अमरीकी एकजुटता पर देंगे जोर बर्नी सैंडर्स ने जनसभा में पार्टी के अदंर खुद की मजबूत दावेदारी पेश करते हुए कहा कि वह सबसे ज्यादा जोर अमरीकंस को एकजुट करने पर देंगे। उन्होंने ट्रंप सरकार की कॉरपोरेट नीति की आलोचना करते हुए अरबपतियों की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि 2016 में ट्रंप ने आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय, नस्ली न्याय और पर्यावरणीय न्याय के लिए लड़ने का वादा किया था। इसके बावजूद अभी तक उस दिशा में एक भी कदम नहीं उठाया है।
पाक में लोग मांग रहे हैं शांति का नोबेल, फिर इमरान परेशान क्यों? लोकप्रिय नेता बता दें कि 2016 में 77 वर्षीय बर्नी सैंडर्स राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट उम्मीदवारी की रेस में हिलेरी क्लिंटन से हार गए थे। इस बार उनके मुकाबले में कई प्रत्याशी खड़े हैं, लेकिन उन्हें एक लोकप्रिय चेहरा होने की वजह से पार्टी में इस बार सबसे मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है।
टेरर फंडिंग: सऊदी अरब को काली सूची में डालने वाले EC के प्रस्ताव को EU ने किया खारिज मैदान में 10 से ज्यादा प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रैट पार्टी में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी की दौड़ में उनके अलावा 10 से भी अधिक उम्मीदवार हैं, जिनमें मैसाचुसेट्स की सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन, न्यूजर्सी के सीनेटर कोरी बुकर और सैन एंटोनियो, टेक्सास के मेयर जुलियन कास्त्रो के नाम भी शामिल हैं।