ट्रंप के डॉक्टर सीन कॉनली ( Dr. Sean Conley ) ने बताया कि मेडिकल टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है और वे निगरानी में हैं। लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर अभी खतरा नहीं टला है। डॉ. कॉनले ने शनिवार की रात ट्रंप के स्वास्थ्य का मूल्यांकन करने के बाद कहा कि दिन में वे मेडिकल सूट में ही कुछ काम करते हुए दिखे थे।
उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर की अपनी दूसरी खुराक को बिना किसी परेशानी या जटिलता के पूरी की है और अब उन्हें बुखार भी नहीं है व ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी नहीं हैं।
बता दें कि व्हाइट हाउस की तरफ से दो तस्वीरें जारी की गई है, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेज में बैठे कुछ पेपर्स पर दस्तखत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ट्रंप ने लिए 48 घंटे महत्वपूर्ण
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डॉक्टर कर्नल सीन डूली ने शनिवार को कहा कि अब वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं और उन्हें सांस लेने में या चलने-फिरने में कोई परेशानी नहीं है। वह बहुत ही अच्छे मूड में हैं। हम कोरोना के लिए किए जा रहे उपचार से किसी तरह के आने वाली जटिलताओं पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के हृदय, गुर्दे, यकृत आदि सभी आज सुबह सामान्य थे।
अमरीका के राष्ट्रपति Donald Trump और पत्नी मेलानिया कोरोना की चपेट में, खुद को क्वारंटीन किया
राष्ट्रपति ट्रंप ने ने भी एक वीडियो संदेश में कहा, मुझे लगता है कि कुछ दिनों की अवधि में यह असली परीक्षा होगी, तो हम यह देखेंगे कि अगले कुछ दिनों में क्या होता है।
इधर, ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अभी भी उनके पूरी तरह से ठीक होने को लेकर स्पष्ट नहीं हैं। पिछले 24 घंटे राष्ट्रपति की सेहत के मद्देनजर चिंताजनक थे और अगले 48 घंटे उनकी देखभाल के लिहाज से बहुत अहम व गंभीर होंगे। राष्ट्रपति ट्रंप की बिगड़ती सेहत को लेकर अब लोगों में साफ-साफ चिंताएं दिखने लगी है।