scriptभारी बारिश के कारण थम गई अमरीकी राजधानी, वाइट हाउस के बेसमेंट में भरा पानी | America: Heavy Rains in Washington DC | Patrika News
अमरीका

भारी बारिश के कारण थम गई अमरीकी राजधानी, वाइट हाउस के बेसमेंट में भरा पानी

Heavy rain in Washington DC: सरकारी कर्मचारियों ने रुके हुए पानी को हटाने का काम किया
पानी की वजह से रेल यात्रा ठप रही

Jul 09, 2019 / 12:18 pm

Mohit Saxena

flood

अमेरिका: भारी बारिश के कारण यातायात सेवाएं ठप, वाइट हाउस के बेसमेंट में भरा पानी

वाशिंगटन। सोमवार की सुबह 3.5 इंच बारिश ने वाशिंगटन डीसी को बाढ़ की चपेट में ले लिया। करीब साढ़े तीन घंटे की बारिश ने यहां का यातायात जाम कर दिया। सड़कों पर कारों की रफ्तार थम गई। अमरीका के वाइट हाउस समेत कई महत्वपूर्ण इमारतों के आसपास पानी देखने को मिला।
ब्रिटिश एयरवेज पर लगा 150 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड जुर्माना, डेटा सेंधमारी से जुड़ा है मामला

flood
वाइट हाउस के वेस्ट विंग के पास बेसमेंट में पानी घुस गया। सरकारी कर्मचारियों ने रुके हुए पानी को हटाने का काम किया। पानी की वजह से रेल यात्रा ठप रही। इस दौरान यहां की बिजली गुल रही।
अमरीकी अरबपति जेफ्री एप्सटीन पर लड़कियों के शोषण का आरोप, पुलिस के हाथ कई अहम सुराग

flood
राष्ट्रीय अभिलेखागार के एक बयान के अनुसार, बाढ़ के कारण राष्ट्रीय अभिलेखागार भवन और संग्रहालय को बंद कर दिया गया। रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर 3.41 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इस क्षेत्र के चारों ओर खतरनाक हालात देखने को मिले। इस दौरान कई यात्री पानी में फंस गए।क्षेत्र में चारों ओर मूसलाधार बारिश हुई। दक्षिणी मैरीलैंड में पैटक्सेंट नदी में पानी का स्तर 4.03 इंच मापा गया। डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पानी का स्तर 1.05 इंच मिला और बाल्टीमोर में 0.73 इंच मिला।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / World / America / भारी बारिश के कारण थम गई अमरीकी राजधानी, वाइट हाउस के बेसमेंट में भरा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो