अमेरिका: भारी बारिश के कारण यातायात सेवाएं ठप, वाइट हाउस के बेसमेंट में भरा पानी
वाशिंगटन। सोमवार की सुबह 3.5 इंच बारिश ने वाशिंगटन डीसी को बाढ़ की चपेट में ले लिया। करीब साढ़े तीन घंटे की बारिश ने यहां का यातायात जाम कर दिया। सड़कों पर कारों की रफ्तार थम गई। अमरीका के वाइट हाउस समेत कई महत्वपूर्ण इमारतों के आसपास पानी देखने को मिला।
अमरीकी अरबपति जेफ्री एप्सटीन पर लड़कियों के शोषण का आरोप, पुलिस के हाथ कई अहम सुराग राष्ट्रीय अभिलेखागार के एक बयान के अनुसार, बाढ़ के कारण राष्ट्रीय अभिलेखागार भवन और संग्रहालय को बंद कर दिया गया। रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर 3.41 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इस क्षेत्र के चारों ओर खतरनाक हालात देखने को मिले। इस दौरान कई यात्री पानी में फंस गए।क्षेत्र में चारों ओर मूसलाधार बारिश हुई। दक्षिणी मैरीलैंड में पैटक्सेंट नदी में पानी का स्तर 4.03 इंच मापा गया। डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पानी का स्तर 1.05 इंच मिला और बाल्टीमोर में 0.73 इंच मिला।