डिफॉल्ट होने से बचा अमरीका
पिछले कुछ समय से डिफॉल्ट होने के खतरे से जूझ रहे अमरीका से अब यह खतरा टल गया है। अमरीका अब डिफॉल्ट होने से बच गया है। डिफॉल्ट होने का खतरा टलना अमरीका और देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ी राहत की बात है।
अमरीकी कांग्रेस ने दी बिल को मंज़ूरी
अमरीकी कांग्रेस ने डिफॉल्ट के खतरे को टालने के लिए डेब्ट सीलिंग बिल को मंज़ूरी दे दी है। पिछले कुछ समय से इस मुद्दे पर चर्चा चल रही थी और अब इसे पास करने के लिए मंज़ूरी दे दी गई है। साथ ही अमरीकी सीनेटर्स ने भी फेडरल डेब्ट लिमिट को सस्पेंड करने के लिए वोट कर दिया है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) जल्द ही इस पर हस्ताक्षर करके इसे कानून बना सकते हैं।
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ का भारत दौरा बढ़ा सकता है चीन की टेंशन, नागरिकता कानून में संशोधन से ड्रैगन होगा नाराज़
जो बाइडन ने बताया बड़ी जीत अमरीका के डिफॉल्ट से बचने पर बाइडन ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। अमरीकी राष्ट्रपति ने इस डेब्ट डील को अमरीका की अर्थव्यवस्था और अमरीकियों के लिए एक बड़ी जीत बताया।