scriptमांदर की थाप पर थिरके जय-वीरू, सीएम बोले- आदिवासियों के हक औऱ न्याय के लिए छत्तीसगढ़ सरकार सदैव तैयार | World Tribal Day 2023: Jai-Veeru danced to the beat of Mandar | Patrika News
अंबिकापुर

मांदर की थाप पर थिरके जय-वीरू, सीएम बोले- आदिवासियों के हक औऱ न्याय के लिए छत्तीसगढ़ सरकार सदैव तैयार

World Tribal Day: विश्व आदिवासी दिवस पर सीतापुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल हुए शामिल, सीतापुर में आदिवासी संस्कृति की छवि को प्रदर्शित करता हुआ मंच किया गया था तैयार

अंबिकापुरAug 09, 2023 / 08:31 pm

rampravesh vishwakarma

World Tribal Day

CM and Deputy CM danced to the beat of Mandar

अंबिकापुर. World Tribal Day: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरगुजा के सीतापुर स्टेडियम में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 334.23 करोड़ रुपए की लागत के 269 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मंच से मांदर बजाकर नृत्य किया। कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति की छवि और योजनाओं पर आधारित विशेष थीम से सुसज्जित विभागीय स्टॉलों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में देवगुड़ी को प्रणाम करते हुए प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए आर्शीवाद मांगा। उन्होंने कहा कि आज विश्व आदिवासी दिवस की गूंज ईब से इंद्रावती तक सुनाई दे रही है। हमने विश्व आदिवासी दिवस के दिन छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की, उसके बाद से आदिवासी समाज के लोग बढ़-चढक़र विश्व आदिवासी दिवस मनाते हैं।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार विगत पौने 4 सालों से आदिवासी समुदाय के साथ-साथ सभी वर्गों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि गोबर की भी खरीदी होगी, लेकिन हमने यह कर दिखाया औऱ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया है।
आदिवासियों के आर्थिक-सामाजिक जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हमने तेंदूपत्ता संग्रहण की दर को 2500 से बढ़ाकर 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा किया है, वनोपजों की खरीदी की संख्या 7 से बढ़ाकर 65 की है। इसी प्रकार से वन प्रबंधन समिति को 44 करोड़ रुपए लाभांश राशि का अंतरण भी आज उनके खातों में किया गया।
कोदो-कुटकी, रागी जैसे लघुधान्य फसलों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स मिशन का गठन किया और इस तरह अब बड़े शहरों के बड़े-बड़े होटलों में भी मिलेट्स के व्यंजन और भोजन मिलने लगे हैं।
सीएम ने कहा कि आदिवासियों के हित और न्याय के लिए हमारी सरकार सदैव तैयार है। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल हो चाहे बेरोजगारी भत्ता, राजीव युवा मितान क्लब हो या सुपोषण अभियान हमने हर दिशा में दशा सुधारने की पहल की है और उसी का परिणाम रहा है कि आज छत्तीसगढ़ मॉडल को देश में सराहा जा रहा है।
World Tribal Day
त्यौहार मनाने जारी की दूसरी किश्त
सीएम ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ सरकार ने त्यौहार मनाने के लिए ग्राम पंचायतों को दूसरी किश्त आज जारी हुई है। इससे सभी पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित होगा। पंचायत के द्वारा पर्वों उत्सवों में इस पैसे को खर्च किया जाएगा। हमारी सरकार बनते ही जो सबसे पहला काम किसानों की ऋण माफी का कार्य किया।
छत्तीसगढ़ की सरकार पहली सरकार है जिसने भूमि अधिग्रहण बिल पारित होने के बाद सबसे पहले आदिवासियों की जमीन लौटाई है। सरगुजा में बहुत सारी जनजातियां रहती हैं। सरगुजा में आदिवासियों की संस्कृति को सहजने के लिए एक संस्था का निर्माण की बात उन्होंने कही।

डिप्टी सीएम बोले- आदिकाल से बसे हैं आदिवासी
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आदिवासी आदिकाल से विश्व में, देश में और प्रदेश में बसे हुए हैं। पिछले पांच साल में आदिवासी जनता का जितना सम्मान हुआ, उतना पहले नहीं हुआ।
मांदर की थाप पर थिरके जय-वीरू, सीएम बोले- आदिवासियों के हक औऱ न्याय के लिए छत्तीसगढ़ सरकार सदैव तैयार
दूर दराज के इलाके में जहां जहां वनीय क्षेत्र है, उत्तर-दक्षिण सभी जगह हमारे आदिवासी जन हैं। पूरा सरगुजा आदिवासी बहुल है। ये छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा उनके हित में काम करती रहेगी और उनकी इच्छाओं और जरूरतों को पूरा करती रहेगी।

दोस्त के साथ मंदिर आई नाबालिग से गैंगरेप, 3 गिरफ्तार, पुलिस हिरासत से 2 फरार, एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड


खाद्य मंत्री बोले- सीएम ने जीता आदिवासियों का दिल
खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सीएम बघेल ने आदिवासियों का दिल जीता। उन्होंने कहा कि सीएम की संवेदनशीलता के कारण ही युवाओं को नौकरी देने का प्रयास किया जा रहा है।
आदिवासियों के हित मे ऐसे अनेक फैसले लिए हैं जिसके कारण आदिवासियों का जीवन स्तर ऊंचा उठा। जाति प्रमाण पत्र में मात्रात्मक त्रुटि को दूर करने के साथ वर्षों से इस समस्या से पीडि़त लोगों को राहत भी भूपेश सरकार ने दिया है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कार्यक्रम में जिले का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से 2 मासूम बच्चियों के साथ लौट रहा बाइक सवार दीवार से टकराया, पिता की मौत, बेटी गंभीर


मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणाएं
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बस्तर जिले के आसना स्थित बादल संस्थान की तर्ज पर सरगुजा में भी जनजातीय सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना की जाएगी। इसी तरह अंबिकापुर में शासकीय बीएड कॉलेज की स्थापना,
सरगुजा जिले में सभी 20 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी छात्रावासों को 50 सीटर करने, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सीतापुर का नाम शहीद कृष्णनाथ किंडो के नाम पर रखने, सीतापुर में आदिवासी पोस्ट मैट्रिक 200 सीटर छात्रावास तथा खेल और कोचिंग स्पोट्र्स एकेडमी स्थापित करने की घोषणा की।
इसके अलावा सर्व आदिवासी भवन हेतु 25 लाख रुपए दिए जाने, ढेलसरा से धरमपुर मार्ग में मांड नदी पर 4.75 करोड़ की लागत से 125 मीटर पुलिया निर्माण, सर्व आदिवासी समाज एवं अन्य समाजों के लिए भूमि आबंटन, ढोढागांव-शिवनाथपुर मार्ग में मैनी नदी पर 10 करोड़ रुपए की लागत से 250 मीटर पुल निर्माण की घोषणा की।
इसी प्रकार उरांव समाज को सामुदायिक भवन हेतु 20 लाख रुपये, मैनपाट में चैनपुर-खडग़ांव मार्ग 3.5 किमी सडक़ के पक्कीकरण हेतु अनुमानित लागत 5 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा की।

नाबालिग से गैंगरेप मामला: थाने से फरार दोनों आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ने पुलिस को खूब छकाया


बेरोजगार आदिवासी युवाओं के लिए भी घोषणा
सीएम ने मैनपाट को टूरिज्म हब बनाने के लिए जिले के आदिवासी वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को टूरिस्ट गाइड, होटल मैनेजमेंट, फोटोग्रॉफी कार्य, रिसेप्शनिस्ट कार्य, एडवेंचर स्पोट्र्स का प्रशिक्षण दिलाये जाने की व्यवस्था किए जाने की घोषणा की।
सीएम ने जिले के आदिवासी वर्ग के युवा एवं युवतियों को राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल विधाओं में भाग लेने के लिए आदिवासी विकास विभाग की ओर से आवश्यक आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
इसके साथ ही अधिवक्ता संघ सीतापुर संघ की मांग पर तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं के लिए शेड एवं शौचालय निर्माण के लिए 15 लाख रुपए तथा मैनपाट विकासखंड में पैगा से नानदमाली तक 5 किलोमीटर सडक़ निर्माण के लिए 7 करोड 50 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की।

प्रदेश प्रभारी समेत मंत्री-विधायक रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,
बीस सूत्रीय कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल, खाद्य नागरिक आपूर्ति आयोग के सदस्य अभिषेक सिंह, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य इरफान सिद्दीकी, राज्य गौ-सेवा आयोग के सदस्य अटल बिहारी यादव, राज्य तेलघानी आयोग के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, राज्य उर्दू अकादमी के सदस्य बदरुद्दीन इराकी, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा समेत वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Ambikapur / मांदर की थाप पर थिरके जय-वीरू, सीएम बोले- आदिवासियों के हक औऱ न्याय के लिए छत्तीसगढ़ सरकार सदैव तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो