scriptमेडिकल दुकान की आड़ में संचालिका कर रही थी अवैध धंधा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल | Women was doing illegal business under the guise of a medical shop | Patrika News
अंबिकापुर

मेडिकल दुकान की आड़ में संचालिका कर रही थी अवैध धंधा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Illegal business by women: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेडिकल दुकान से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व टेबलेट किए जब्त, काफी समय से नशीले सामान की बिक्री कर रही थी महिला

अंबिकापुरFeb 24, 2024 / 09:01 pm

rampravesh vishwakarma

मेडिकल दुकान की आड़ में संचालिका कर रही थी अवैध धंधा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Police seized illegal tablets and injection

अंबिकापुर. Illegal business by women: शहर के जनपद पारा स्थित दर्श मेडिकल दुकान से नशीले इंजेक्शन व टेबलेट बिक्री की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने औषधि टीम के साथ मेडिकल दुकान में दबिश देकर 310 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन एवं 318 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट बरामद जब्त किया। मेडिकल दुकान की आड़ में नशीले पदाथों के खरीद फरोख्त के मामले में पुलिस ने दुकान संचालिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जनपदपारा रोड स्थित दर्श मेडिकल दुकान के संचालक द्वारा अपने मेडिकल दुकान एवं घर में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन एवं टेबलेट बिक्री की जा रही है।

सूचना पर कोतवाली पुलिस ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम के साथ मेडिकल दुकान में दबिश दी। पुलिस ने मेडिकल दुकान से 310 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन एवं 318 नग प्रतिबंधित नशीले टेबलेट बरामद किया। जब्त नशीले पदार्थों की कीमत 83 हजार रुपए बताई जा रही है।
वहीं पुलिस ने मेडिकल दुकान संचालिका ज्योति जायसवाल पति देवेश जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी जनपदपारा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 21(सी), 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

मैनपाट महोत्सव: प्रस्तुति देने आए स्थानीय कलाकारों को मंच से उतारा, रोने लगी गायिका, बोली- हमारी बेइज्जती कर दी


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में औषधि निरीक्षक अनिल कुमार पैकरा, आलोक कुमार मौर्य, थाना कोतवाली उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, महिला प्रधान आरक्षक अंजू एक्का, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, छत्रपाल सिंह, आरक्षक मंटू गुप्ता, विमल कुमार, शिव राजवाड़े, रूपचंद एक्का व सैनिक श्याम साहू शामिल रहे।

Hindi News/ Ambikapur / मेडिकल दुकान की आड़ में संचालिका कर रही थी अवैध धंधा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो