सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानपुर निवासी प्रीति पति ओमप्रकाश 7 माह की गर्भवती थी। वह मंगलवार को पति के साथ सोनोग्राफी करवाने अंबिकापुर के एक निजी नर्सिंग होम में आई थी। सोनोग्राफी के बाद उसे बताया गया कि डिलीवरी का अभी समय नहीं हुआ है।
ले जाया गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल
सडक़ पर महिला का प्रसव देख वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया। कुछ ही देर में पहुंची एंबुलेंस की सहायता से महिला और बच्ची को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दोनों की स्थिति बेहतर बताई जा रही है।