बलरामपुर-रामानुजगंज पीडब्ल्यूडी में ईई ने अपने शासकीय आवास पर एक बड़े कमरे, वॉशरूम व अन्य नए कंस्ट्रक्शन करा लिए हैं। इनमें इलेक्ट्रीसिटी व प्लंबिंग का काम भी शामिल है। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये काम मे. दुबे कंस्ट्रक्शन कर रहा है।
ऑर्डिनरी मेंटनेंस में नहीं करा सकते नया निर्माण
अनुबंध क्रमांक (18/डीएल/23-24) ऑर्डिनरी मेंटेनेंस का काम है। इसमें मेंटेनेंस के काम कराए जा सकते हैं। नए भवन/कमरे के निर्माण के लिए विभागीय परमिशन लेनी होती है। जो उक्त अनुबंध में नहीं ली गई है। ईई बंगले में हुए काम की स्पष्ट जानकारी देने से अफसर बच रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर-इन-चीफ (ई-इन-सी) बुधवार को बलरामपुर का दौरा कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार वे अंबिकापुर से बलरामपुर, चांदो, सामरी, आस्ता होते हुए जशपुर रवाना होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि ई-इन-सी इस प्रकरण की भी जांच कर सकते हैं।
कंटीजेंसी मद से स्वीकृति मांग रहे ईई
ईई रामानुजगंज के बंगले में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए कोई परमिशन नहीं दी गई है। यदि अतिरिक्त कक्ष बनाया गया है तो इसकी परमिशन जरूरी है। ईई कंटीजेंसी मद से राशि की मांग जरूर कर रहे हैं, जिसका परमिशन दे पाना संभव नहीं है।
एसके संत, एसई, पीडब्ल्यूडी