अंबिकापुर

Weather updates: दिनभर रह रही खिली धूप और शाम होते ही पड़ रही ठंड, तापमान पहुंचा 6.6 डिग्री

Weather updates: न्यूनतम तापमान में गिरावट और अधिकतम में दर्ज की जा रही बढ़ोतरी, बसंत पंचमी तक ठंड का असर रहने की कही जा रही है बात

अंबिकापुरJan 19, 2025 / 09:16 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. आसमान में मौसम साफ होते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है। वहीं दिन में लोगों को ठंड से फिलहाल राहत है। मौसम (Weather updates) साफ होने के बाद दिन में निकल रही धूप का असर दिखना शुरू हो गया है। वहीं शाम होते ही ठंड पड़ रही है। रविवार को न्यूतनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। २४ घंटे के अंदर 21.5 डिग्री से बढक़र 25.8 डिग्री पहुंच गया है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पिछले कुछ दिनों से सरगुजा का मौसम (Weather updates) खराब था। आसमान में बादलों की सक्रियता देखी जा रही थी। धूप न निकलने व उत्तर से आ रही शुष्क हवाओं के कारण लोगों को दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिल रही थी। वहीं शनिवार से मौसम साफ होते ही धूप निकलनी शुरू हो गई है।
सूर्य की किरणें अब तीखी होती जा रहीं हैं, इसलिए में दिन में धूप का असर ज्यादा दिख रहा है। तेज धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान (Weather updates) में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जबकि शाम होते ही ठंड का असर देखा जा रहा है।
रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार का न्यूनतम तापमान 6.6 व अधिकतम 25.8 डिग्री दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें

Big incident: अंडरवियर में शराब छिपाकर बाइक पर बैठा था नाबालिग, सडक़ हादसे में बॉटल फूटने से हुई मौत, साथी युवक गंभीर

Weather updates: बसंत पंचमी तक ठंड का असर

मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि पूरे जनवरी महीने तक ठंड (Weather updates) से विशेष राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं ठंड की विदाई बसंत पंचमी के बाद मानी जाती है। इसके बाद ठंड से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें

Gaurghat waterfall: गौरघाट वाटरफॉल में डूबे राहुल का 115 घंटे बाद मिला शव, रील्स बनाने 70 फीट की ऊंचाई से लगाई थी छलांग

एक और पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय

मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ (Weather updates) सक्रिय होने वाला है। इसका असर एक-दो दिनों बाद दिखना शुरू हो जाएगा। अभी फिलहाल दिन में उत्तरी हवा चलने के कारण रात के मौसम में गिरावट आ रही है। वहीं दिन में तेज धूप निकल रही है।

Hindi News / Ambikapur / Weather updates: दिनभर रह रही खिली धूप और शाम होते ही पड़ रही ठंड, तापमान पहुंचा 6.6 डिग्री

लेटेस्ट अंबिकापुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.