Record break cold: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हाड़ कंपाने वाली ठंड: पारा पहुंचा 2.9 डिग्री, अंबिकापुर का 4.9 डिग्री, टूटा 13 वर्ष का रिकॉर्ड
Weather updates: पड़ रहा है पाला
सरगुजा जिले के मैनपाट व बलरामपुर के सामरीपाट, सीतारामपुर पाट, लहसूनपाट व पवई पाट इलाके का पारा 2 डिग्री से नीचे चला गया है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग घरों में ही दुबके रह रहे हैं।मौसम वैज्ञानिक का ये है कहना
मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट का कहना है कि नवंबर में विक्षोभ की अनुपस्थिति के कारण एक लंबे अरसे बाद इस वर्ष निर्वाध रूप से उत्तरी हवाओं का प्रभाव दिखा था। इससे सरगुजा में नवंबर में ही शीतलहर की स्थिति निर्मित हुई थी। लेकिन खाड़ी में हुई हलचल और उत्तर भारत मे पछुआ की सक्रियता के कारण नियमित उत्तरी शुष्क हवा के बाधित होने से न्यूनतम तापमान में उछाल आया।Teacher’s rally: अपात्र घोषित किए गए बीएड सहायक शिक्षकों ने शहर में निकाली पदयात्रा, फिर रवाना हुए रायपुर
56 साल पहले का ब्रेक हो सकता है रिकॉर्ड
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार वर्ष 2011 में 3 से 12 दिसम्बर तक लगातार अंबिकापुर शहर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे बना हुआ था। इस बार यह 4 डिग्री (Weather updates) से भी नीचे चला गया है। वर्ष 2011 में 4 दिसंबर को दैनिक न्यूनतम तापमान 56 वर्ष पहले 2.4 डिग्री दर्ज किया गया था। यदि आने वाले दिनों में पारा 1.3 डिग्री और गिर जाता है तो वह रिकॉर्ड भी ब्रेक हो जाएगा।17 दिसंबर तक जारी रहेगा असर
मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट का कहना है कि सरगुजा संभाग में ठंड का असर (Weather updates) 17 दिसंबर तक जारी रहेगा। संभाग में शीतलहर का अर्लट जारी किया गया है। उत्तरी दिशा से शुष्क हवाओं के आने का क्रम जारी है।Commits suicide: एग्रीकल्चर कॉलेज के हॉस्टल में बीएससी के छात्र ने लगाई फांसी, मुंगेली से आया था पढऩे
अंबिकापुर में पिछले 7 दिनों का तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम15 दिसंबर 24.7 3.7
14 दिसंबर 24.4 4.9
13 दिसंबर 24.4 5.9
12 दिसंबर 23.7 6.0
11 दिसंबर 23.3 6.9
10 दिसंबर 26.2 9.7
9 दिसंबर 26.2 12.5
अविभाजित सरगुजा जिले का तापमान
सूरजपुर- 4.2बलरामपुर- 2.4
अंबिकापुर- 3.7