राज्य शासन लोगों को बेतहर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में अम्बिकापुर मेडिकल कालेज में वायरोलॉजी लैब शुरू होने से यहां कोरोना जांच आरटीपीसीआर की शुरूआत भी हो गई है। इससे रिपोर्ट एक दिन बाद ही मिल जाएगी जिससे लोगों को रिपोर्ट के लिए लम्बे इंतजार नहीं करना पड़ेगा। (Virology lab)
बढ़ाई जाएगी जांच की क्षमता
वहीं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. कृष्णमूर्ति ने बताया कि लैब में अब तक ट्रायल सैंपल हुए हैं। इसलिए शुरुआती दौर में बहुत ही सावधानी से काम करना पड़ेगा। पहले दिन 18 सैंपलों की जांच कर ट्रायल किया गया था। इसमें सभी सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव थी। मंगलवार को 24 सैंपलों की जांच की जा रही है। यहां धीरे-धीरे सैंपलों की जांच का क्षमता बढ़ाई जाएगी।
अम्बिकापुर लैब में यह है खासियत
मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर परिसर के एक भवन को लैब (Virology lab) के अनुकूल बनाने एवं मशीनरी की व्यवस्था सब मिलाकर लगभग 2 करोड़ खर्च हुए हैं। डॉ. कृष्णमूर्ति ने बताया कि सबसे बड़ी खासियत हमारे लैब की यह है कि इसका डिजाइन जब अप्रूवल के लिए गया तो पहले ही बार में स्वीकृति प्रदान कर दी गई, क्योंकि हमने अपने लैब में हर सेक्शन को अलग-अलग बांटा है जो कि बेहतर है।
एक सप्ताह के लिए मिला है किट
माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. कृष्णमूर्ति ने बताया कि फिलहाल एक सप्ताह के लिए किट उपलब्ध हो पाया है, और किट आने वाला है। वह भी जल्द ही मिल जाएगा। यह किट भुवनेश्वर से मिला है। शुरूआत में २४ सैंपलों की जांच की जा रही है। जांच की क्षमता धीरे-धीरे और बढ़ाकर 100 से ज्यादा की जाएगी। इस लैब से भविष्य में हेपेटाइटिस बी, सी, डेंगू, चिकनगुनिया एवं अन्य वायरल बीमारियों की जांच परीक्षण एवं शोध किया जा सकेगा।