जानकारी के अनुसार बलरामपुर की तहसीलदार रोशनी तिर्की अपने सरकारी वाहन में गाड़ी नंबर की जगह पदनाम लिखकर चल रहीं हैं। बताया जा रहा है कि तहसीलदार अपने पद का कई जगहों पर धौंस भी जमातीं हैं। नियम अनुसार सरकारी गाड़ी हो या प्राइवेट, परिवहन विभाग के नियमों को पालन करते हुए गाड़ी के आगे एवं पीछे साफ एवं सुंदर स्पष्ट अक्षरों में बिना छेडख़ानी किए हुए सिर्फ वाहन नंबर ही लिखा होना चाहिए।
क्या कहते हैं अधिकारी
तहसीलदार रोशनी तिर्की ने कहा कि मेरी सरकारी गाड़ी में गाड़ी नंबर की जगह पदनाम लिखा हुआ है, यह गलत है कि सही है मैं आपको फोन में नहीं बता सकती। आप मेरे ऑफिस आइए, तब मैं आपको बताऊंगी और समझाऊंगी कि गलत है कि सही, नो कमेंट्स। वहीं यातायात प्रभारी अशोक तिर्की ने कहा कि नियम अनुसार किसी भी वाहन में सिर्फ वाहन क्रमांक होना चाहिए, पद नाम आदि नहीं। यदि वाहन क्रमांक की जगह पदनाम आदि लिखा हो तो नियम अनुसार उनका चालान काटना चाहिए, लेकिन उच्च अधिकारी जो नियमों का पालन कराते हैं वे ही ऐसा करेंगे तो हम क्या कर सकते हैं।