scriptकेंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव 14 को आ रहे अंबिकापुर, कोरबा-अंबिकापुर-रेणुकूट रेललाइन की मिल सकती है सौगात | Union Railway Minister Vaishnav is comming Ambikapur on 14 May | Patrika News
अंबिकापुर

केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव 14 को आ रहे अंबिकापुर, कोरबा-अंबिकापुर-रेणुकूट रेललाइन की मिल सकती है सौगात

Union Railway Minister: 24 साल बाद किसी केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister) का सरगुजा में हो रहा आगमन, रेलवे प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा, केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया, सरगुजा में लंबे समय से की जा रही रेल सुविधाओं (Rail facilities) की मांग

अंबिकापुरMay 10, 2022 / 11:37 pm

rampravesh vishwakarma

Union Railway Minister

Union State Minister Renuka Singh and Railway officers

अंबिकापुर. Union Railway Minister: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 14 मई को अंबिकापुर आ रहे हैं। उनका कार्यक्रम तय हो गया है। वे डेढ़ घंटे अंबिकापुर में रहेंगे। उनका कार्यक्रम पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। वहीं खुद केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (Union state Minister Renuka Singh) भी तैयारियों का जायजा लेने में जुट गईं हैं। मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री व रेलवे के आला अफसरों ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन (Ambikapur Railway station) में तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही बैठक भी की। बताया जा रहा है कि केंद्रीय रेल मंत्री सरगुजा को कोई बड़ी सौगात दे सकते हैं। रेल मंत्री द्वारा कोरबा-अंबिकापुर-रेनुकूट रेल लाइन (Korba-Ambikapur-Renukoot rail line) का भूमिपूजन करने की उम्मीद जताई जा रही है।

सरगुजा में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग लंबे समय से की जा रही है। नई रेल लाइन सहित यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर अलग-अलग माध्यमों से संगठन, राजनीतिक दल व नागरिक लंबे समय से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। अब इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अंबिकापुर आने का कार्यक्रम तय होने की खबर होने के बाद रेलवे के क्षेत्र में किसी बड़ी सौगात की उम्मीद सरगुजावासियों को बंध गई है।
सरगुजा में 24 साल बाद किसी केंद्रीय रेल मंत्री का आगमन हो रहा है। इससे पूर्व 1998में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार आए थे। केंद्रीय रेल मंत्री के दौरे को लेकर सरगुजा में उत्साह देखा जा रहा है। रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार केंद्रीय रेल मंत्री 14 मई को अंबिकापुर आएंगे। वे सुबह 8.30 बजे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
इसके बाद 9 बजे से 10.30 बजे तक अंबिकापुर में रहेंगे। इस दौरान वे पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि वे सरगुजा को रेलवे के क्षेत्र में कोई बड़ी सौगात दे सकते हैं।

सरगुजा मांगे ‘रेल विस्तार’ ने पकड़ा जोर, सोशल मीडिया पर लगातार हो रहा ट्रेंड


सांसद व आला अफसरों ने किया निरीक्षण
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कार्यक्रम तय होने के बाद इसकी तैयारियां भी तेज हो गईं हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद रेणुका सिंह, रेलवे के एडीआरएम विदिस दुहारे, सीनियर डीसीएम पुलकित सिंघल, सीनियर डीईएन अभिषेक सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक वीपी तिवारी, सीएसएम संतोष मिश्रा,
सीसीआई एफएस एक्का ने रेलवे स्टेशन (Railway station) का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री ने अफसरों के साथ बैठक की। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ भाजपा नेता कैलाश मिश्रा, मनीष सिंह, मुकेश तिवारी, राजकिशोर चौधरी, पीयुष त्रिपाठी, वेदांत तिवारी, शुभम अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Hindi News/ Ambikapur / केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव 14 को आ रहे अंबिकापुर, कोरबा-अंबिकापुर-रेणुकूट रेललाइन की मिल सकती है सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो