अंबिकापुर-रायगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग एक दशक से बन रहा है। लुचकी घाट के समीप काफी दिनों से सडक़ का निर्माण कार्य अधूरा है। अधूरे निर्माण कार्य के कारण लोगों को रोजाना परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। लुचकी घाट में फ्लाई ओवर का काम भी जारी है।
काफी दिनों से चल रहे इस काम के कारण फ्लाई ओवर के पास की सडक़ पूरी तरह से बन नहीं पाई है। निर्माण कार्य में लेट लतीफी के कारण वहां अक्सर भारी वाहन फंस जाते हैं।
शनिवार की सुबह करीब ५ बजे रायगढ़ की ओर से अंबिकापुर आ रहा ट्रक खराब सडक़ होने के कारण बीच रास्ते में ही फंस गया। इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई।
व्यवसायी की आत्महत्या मामले में कोलकाता के 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज, यूरेनियम बिजनेस के नाम पर की थी 2 करोड़ की ठगी
सडक़ के दोनों ओर 10 किमी लगा लंबा जामबीच सडक़ पर ट्रक के फंस जाने के कारण एक तरफ खरसिया चौक से लेकर लुचकी घाट तक व दूसरी ओर लालमाटी तक वाहनों के पहिए थमे रहे। लगभग 10 किलोमीटर तक जाम की स्थिति निर्मित रही।
इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मार्ग से आने-जाने वाली यात्री बसें भी घंटों फंसी रहीं। पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर सडक़ पर फंसे ट्रक को किनारे करवाया। इसके बाद आवागमन शुरु हो सका।