शहर के चोपड़ापारा निवासी श्यामलाल जायसवाल कांग्रेस के नेता हैं। बुधवार की रात करीब 1.30 बजे अज्ञात नंबर से इनके व पुत्र आयुष जायसवाल के मोबाइल पर करीब 10 से 12 बार धमकी भरा कॉल आया।
परेशान होकर श्यामलाल जायसवाल ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद करीब 2.50 बजे घर के बाहर खड़ी कार क्रमांक सीजी 15 सीजेड 7777 मेें अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई। सीसीटीवी से देखा तो उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। मामले की रिपोर्ट श्यामलाल जायसवाल के पुत्र आयुष जायसवाल ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने घटना को अंजाम देने में अपने पुराने ड्राइवर सरजू व राहुल तिर्की पर शक जाहिर किया था। इस मामले में गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
कलक्टर गैंती से खोद रहे थे सडक़, बगल में खड़े एसडीओ और सब-इंजीनियर के छूट रहे थे पसीने
पुराने ड्राइवर समेत 3 गिरफ्तारशक के आधार पर पुलिस ने सरजू व राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपने एक अन्य दोस्त के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले पुलिस ने आरोपी दीपक लकड़ा निवासी गंगापुर, सरजू केरकेट्टा निवासी बिलासपुर चौक व राहुल तिर्की निवासी दर्रीपारा को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।