मानसून ब्रेक के बाद सरगुजा संभाग में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। पिछले काफी दिनों से बारिश नहीं होने से खेतों में दरारें पडऩी शुरू हो गर्इं थीं। धान की फसल सूखने की स्थिति में आ गई थी। वहीं बुधवार की दोपहर से देर शाम तक हुई झमाझम बारिश ने धान की फसल में जान डालने का काम किया है।
प्रभावी है चक्रवाती परिसंचरण
मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि इस समय मध्य -पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक न्यून वायुदाब क्षेत्र विकसित हुआ है। इसके प्रभाव से बना चक्रवाती घेरा ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर अग्रसर है।
दो से तीन दिनों तक वर्षा की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मौसमी घटकों के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। वहीं आगामी दो से तीन दिनों तक इन मौसमी घटकों के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक, वज्रपात सहित कुछ जगहों में मध्यम से तेज वर्षा की संभावना बनी रहेगी।