scriptTheft in house: परिवार गया था रावण दहन देखने, इधर चोरों ने घर का ताला तोडक़र 5 लाख की ज्वेलरी व नकद किए पार | Theft in house: 5 lakh theft from house | Patrika News
अंबिकापुर

Theft in house: परिवार गया था रावण दहन देखने, इधर चोरों ने घर का ताला तोडक़र 5 लाख की ज्वेलरी व नकद किए पार

Theft in house: रावण दहन कार्यक्रम देखकर जब परिवार के लोग घर लौटे तो नजारा देखकर होश उड़ गए, बिखरा हुआ था सारा सामान, खुली थी आलमारी

अंबिकापुरOct 13, 2024 / 09:24 pm

rampravesh vishwakarma

Theft in house

Theft in house

अंबिकापुर. Theft in house: शहर से लगे खैरबार निवासी एक परिवार घर में ताला बंदकर शनिवार की शाम को रावण दहन देखने पीजी कॉलेज गया था। इधर चोरों ने सूने घर का ताला तोडक़र (Theft in house) लगभग 5 लाख के जेवरात व 15 हजार रुपए नकदी पार कर दिए। परिवार जब घर वापस लौटा तो उनके होश उड़ गए। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले में विवेचना शुरू कर दी है।
रंजीत सोनी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खैरबार खुदीपारा का रहने वाला है। वह फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता है। दशहरा के अवसर पर शनिवार की शाम को अपने घर में ताला बंद (Theft in house) कर सह परिवार रावण देहन कार्यक्रम देखने पीजी कॉलेज गया था।
Theft in house
Theft in house
रात करीब 9 बजे सब पहुंचे तो घर का ताला टूटा (Theft in house) हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी में रखे लगभग 5 लाख रुपए के सोने-चांदी का जेवरात सहित 15 हजार रुपए पार कर दिया है।
यह भी पढ़ें

Breaking News: एनएच पर कार-ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 युवतियां व 1 युवक गंभीर

Theft in house: अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज

रंजीत सोनी ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं पीडि़त रंजीत सोनी की रिपोर्ट पर पुलिस (Theft in house) ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Hindi News / Ambikapur / Theft in house: परिवार गया था रावण दहन देखने, इधर चोरों ने घर का ताला तोडक़र 5 लाख की ज्वेलरी व नकद किए पार

ट्रेंडिंग वीडियो