Diesel thieves gang: लग्जरी गाड़ी से आकर खड़े ट्रकों से करते थे डीजल की चोरी, मध्यप्रदेश से 4 आरोपी गिरफ्तार
Diesel thieves gang: अंबिकापुर के सांड़बार के पास कुछ दिन पूर्व ट्रक से चोरी किए थे 300 लीटर डीजल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकडऩे मध्यप्रदेश गई थी पुलिस
अंबिकापुर. ट्रक से डीजल चोरी करने के मामले में मणिपुर पुलिस ने 4 आरोपियों को अनुपपुर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी स्कॉर्पियो से आकर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करते थे। अंबिकापुर में एक ट्रक से आरोपियों ने 300 लीटर डीजल की चोरी की थी। पुलिस ने चारों आरोपियों (Diesel thieves gang) के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के अदलहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर निवासी शिवकुमार यादव ट्रक चालक है। 13 दिसंबर को वह ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईसी 5694में पूरी टैंक डीजल (Diesel thieves gang) भरकर रायपुर जाने निकला था। देर रात होने पर शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र के सांड़बार बैरियर के पास ट्रक खड़ी कर सो गया।
सुबह करीब 4 बजे उठा तो देखा कि वाहन की टंकी का लॉक टूटा हुआ है। टंकी से लगभग 300 लीटर डीजल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी। वाहन चालक ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी।
मध्यप्रदेश के रहने वाले थे आरोपी
विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध स्कॉर्पियो में कुछ लोग दिखे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मध्यप्रदेश गई थी। यहां से पुलिस ने 4 आरोपियों (Diesel thieves gang) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने छोटु उर्फ शिव प्रसाद लोनी पिता अयोध्या लोनी उम्र 40 वर्ष, अरूण प्रजापति पिता स्व. सुरेश प्रसाद प्रजापति उम्र 30 वर्ष, दीषु प्रजापति पिता जियालाल प्रजापति उम्र 25 वर्ष व रोहणी पिता अयोध्या प्रसाद उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया। सभी ग्राम सीलपुर थाना कोतमा जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश (Diesel thieves gang) के रहने वाले हैं।
सभी आरोपी स्कॉर्पियो से अंबिकापुर सहित अन्य शहरों में जाकर रात में खड़े ट्रकों से डीजल (Diesel thieves gang) चोरी करते थे। सांड़बार बैरियर के पास खड़े ट्रक से 300 लीटर डीजल चोरी की थी। उक्त डीजल को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के आगे निवासी राधा प्रजापति को बेच दिया था।
पुलिस ने इसके खिलाफ भी कार्रवाई की है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो व डीजल 60 लीटर, नगद 5 हजार रुपए व 4 नग मोबाइल जब्त किया है।
Hindi News / Ambikapur / Diesel thieves gang: लग्जरी गाड़ी से आकर खड़े ट्रकों से करते थे डीजल की चोरी, मध्यप्रदेश से 4 आरोपी गिरफ्तार