scriptइंदिरा गांधी कृषि विवि रायपुर में बेटे की नौकरी लगाने के नाम पर पिता से 2 लाख रुपए की ठगी | Swindle: 2 lakh swindled in the name of job in IGAU Raipur | Patrika News
अंबिकापुर

इंदिरा गांधी कृषि विवि रायपुर में बेटे की नौकरी लगाने के नाम पर पिता से 2 लाख रुपए की ठगी

Swindle in the name of job: शहर के एक व्यक्ति ने पहचान के एक व्यक्ति द्वारा बताए गए फोन पे नंबर पर डाले थे 2 लाख रुपए, रुपए लेने के बाद न तो नौकरी लगवाई और न ही रुपए लौटा रहे

अंबिकापुरMay 19, 2023 / 09:30 pm

rampravesh vishwakarma

Swindle in the name of job

Swindle in the name of job

अंबिकापुर. Swindle in the name of job: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर शहर के एक व्यक्ति से 2 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मार्च महीने में उसने आरोपियों द्वारा दिए गए फोन पे नंबर पर 2 लाख रुपए डाल दिए थे। रुपए देने के बाद न बेटे की नौकरी लगी और न ही आरोपी रुपए लौटा रहे हैं। पीडि़त ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर के बौरीपारा निवासी उदय सिंह राणा की पहचान इसी वर्ष अश्विनी शर्मा से हुई थी। उदय सिंह राणा ने अपने बेटे अंकुर सिंह राणा की कृषि महाविद्यालय रायपुर में नौकरी लगाने की बात उससे की थी। इसके लिए अश्विनी शर्मा ने रोहित चन्द्रा निवासी महावीर ग्लोबल स्कूल उत्तई भिलाई से संपर्क कराया।
उदय रोहित चन्द्रा से मिलने रायपुर भी गया था। वहां पर रोहित चन्द्रा ने आश्वासन दिया कि आपके लडक़े की नौकरी कृषि महाविद्यालय में लगवा दी जाएगी। इसके लिए 2 लाख रुपए लगेंगे।

इस बात पर दोनों के बीच सहमति हो गई और उदय सिंह राणा अंबिकापुर लौट आया। 21 मार्च 2023 को रोहित चन्द्रा ने उदय सिंह राणा के मोबाइल पर फोन कर बताया कि आप अश्विनी शर्मा के खाते में पैसा जमा कर दीजिए। इसके लिए उसने अश्विनी शर्मा से बात की।

6 संतान वाले मृत व्यक्ति को नि:संतान बताकर रजिस्ट्री करा ली 1.20 एकड़ जमीन, पार्षद, उसके भाई समेत 4 के खिलाफ एफआईआर


खाते में जमा कराए 2 लाख रुपए
2 लाख रुपए भेजने के लिए अश्विनी शर्मा ने एक फोन पे का नंबर दिया, जो आर्या शर्मा के नाम से था। इस नंबर पर उदय ङ्क्षसह राणा ने अपने मोबाइल नंबर 9826124016 से डेढ़ लाख रुपए व 20 हजार रुपए रंजीत गुप्ता के पेटीएम से तथा 30 हजार रुपए मनीष सिंह के पेटीएम से जमा कराया था।

ममता शर्मसार: मां ने नवजात को झाडिय़ों में फेंका, कुत्तों ने नोच खाया आधा शरीर


न नौकरी लगाई और न रुपए लौटा रहे
रोहित चन्द्रा एवं अश्विनी शर्मा ने 2 लाख रुपए लेने के बाद भी उदय सिंह राणा के बेटे अंकुर सिंह की नौकरी कृषि महाविद्यालय रायपुर में नहीं लगवाई और न ही रुपए वापस कर रहे हंै। उदय सिंह राणा ने अश्विनी शर्मा व रोहित चन्द्रा के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Ambikapur / इंदिरा गांधी कृषि विवि रायपुर में बेटे की नौकरी लगाने के नाम पर पिता से 2 लाख रुपए की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो