10वीं में ही सरगुजा जिले के ग्राम परसा स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के नंदलाल पिता बिरझू राम ने टॉपर्स की लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया। उन्हें 600 में से 579 अंक मिले। उनका परीक्षा परिणाम 96.50 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बतौली की स्वाती गुप्ता पिता अजीत गुप्ता ने मेरिट में संयुक्त रूप से 10वां स्थान हासिल किया।
12वीं में संध्या सिंह 10वें स्थान पर
12वीं बोर्ड परीक्षा में कोरिया जिले की सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा संध्या सिंह पिता अनिल सिंह ने मेरिट लिस्ट में संयुक्त रूप से 10वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने 500 में से कुल 480 अंक अर्जित किए। उन्होंने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। संध्या के घर भी बधाई देने वाले पहुंच रहे हैं।
सरगुजा में पिछले 2 साल से नहीं था कोई मेरीटोरियस
पिछले 2 वर्षों से सरगुजा जिले में 10वीं व 12वीं की परीक्षा में कोई भी विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना पाया था। इससे शिक्षा विभाग की काफी किरकिरी भी हुई थी। इस बार 10वीं में 3 विद्यार्थियों ने टॉप-10 में जगह बनाकर सरगुजा का सिर ऊंचा किया है। वर्ष 2017 में 10वीं की परीक्षा परिणाम 55.08 प्रतिशत जबकि 12वीं का परीक्षा परिणाम 67.79 प्रतिशत रहा था।