scriptCG Crime: दामाद ने ससुर को जलाया, शराब पीने करता था पैसों की मांग | Son-in-law burnt father-in-law, used to drink alcohol and | Patrika News
अंबिकापुर

CG Crime: दामाद ने ससुर को जलाया, शराब पीने करता था पैसों की मांग

CG Crime: शराब पीने के लिए ससुर से रुपए मांग रहा था। नहीं देने पर आग लगा दी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

अंबिकापुरDec 05, 2024 / 05:34 pm

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime

CG Crime: ग्राम दोरना में बुधवार की सुबह दामाद ने अपने वृद्ध ससुर के कपड़े में आग लगा दी। इससे वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी कई महीनों से पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा था और शराब पीने के लिए ससुर से रुपए मांग रहा था। नहीं देने पर आग लगा दी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें: CG News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख की 38 पेटी अवैध शराब जब्त, 2 गिरफ्तार…

जानकारी के अनुसार दशरू उर्फ केरे कोरवा लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम दोरना लोहारपारा का रहने वाला है। इसका दामाद धनसाय कोरवा कई महीनों से पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा है और ससुर को उसके ही घर से निकाल दिया था। वृद्ध को पीएम आवास निर्माण कराने के लिए शासन से रुपए मिला हैं।
दामाद उक्त राशि शराब पीने के लिए मांग रहा था। नहीं देने पर बुधवार की सुबह माचिस से उसके कपड़े में आग लगा दी। इससे वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया है। आग लगाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वृद्ध काफी देर तक गंभीर स्थिति में गांव के स्कूल के पास पड़ा रहा।
इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना पर लुण्ड्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और आरोपी दामाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी धनसाय कोरवा (45) निवासी उरदरा थाना लुण्ड्रा के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / CG Crime: दामाद ने ससुर को जलाया, शराब पीने करता था पैसों की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो