scriptवैक्सीन को लेकर फैले अफवाह का नतीजा देखिए, सब-इंजीनियर का कॉलर पकड़कर दिया धक्का, वीडियो वायरल | Rumor of vaccination: Villagers caught coller of sub engineer | Patrika News
अंबिकापुर

वैक्सीन को लेकर फैले अफवाह का नतीजा देखिए, सब-इंजीनियर का कॉलर पकड़कर दिया धक्का, वीडियो वायरल

Rumor of Vaccine: सब-इंजीनियर (Sub Engineer) ने वैक्सीन लगवाने कहा तो लाठी-डंडा लेकर निकल गए ग्रामीण, कॉलर पकड़कर खींचा (Pull to catch coller) और की हाथापाई, 7 आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुरJun 22, 2021 / 03:28 pm

rampravesh vishwakarma

beaten.jpg
अंबिकापुर. कोरोना महामारी से लडऩे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के लोगों में टीकाकरण के प्रति तो कोई दुविधा नहीं है लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी यह अफवाह है कि वैक्सीन लगवाने से व्यक्ति की मौत हो रही है। वहीं बांझपन व नपूसक होने की भी खबरें फैली हुई हैं।
ऐसे में वैक्सीन के लिए जागरुक करने वाली टीम के साथ ग्रामीण मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर से लगे ग्राम लब्जी से सामने आया है। यहां टीकाकरण (Vaccination) करने पहुंचे उप अभियंता व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने बदसलूकी करते हुए उनसे हाथापाई की।
लाठी-डंडे से लैस ग्रामीणों ने उपअभियंता का कॉलर खींचकर कीचड़ में गिराने की कोशिश भी की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट पर मणिपुर चौकी पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कोरोना वैक्सीन को लेकर गांवों में इस तरह की फैली हुई है अफवाह, समझाइश के बाद भी नहीं लगवा रहे टीका


अंबिकापुर जनपद में पदस्थ उप अभियंता धनेश राम, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का काम कर रहे थे। टीम सोमवार को शहर से लगे लब्जी गांव में पहुंची थी। यहां उप अभियंता द्वारा रोजगार सहायक महेश्वर के घर टीका लगवाने के लिए बोला गया।
इस पर उसके परिजनों ने कहा कि हम वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उनका कहना था कि वैक्सीन लगवाते ही बुखार आता है तबियत खराब हो जाती है। अभी खेती-बाड़ी का समय भी है, हम नहीं लगवाएंगे, आपलोग यहां से चले जाइए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम परिवार के सदस्यों को टीका के प्रति समझाइश देने लगी।

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची अंबिकापुर, पहले दिन 600 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका

इससे गुस्से में आकर परिवार व आस पास के लोग स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर धक्का मुक्की करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। उप अभियंता धनेश राम ने घटना की शिकायत मणिपुर चौकी में दर्ज कराई।

7 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 332, 353, 294, 506, 148, 149 के तहत अपराध दर्ज कर सात आरोपियों मनोरंजन एक्का, अनिल एक्का, सुधीर एक्का, रविशंकर, साइमन, अलफोरस व प्रकाश को गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Ambikapur / वैक्सीन को लेकर फैले अफवाह का नतीजा देखिए, सब-इंजीनियर का कॉलर पकड़कर दिया धक्का, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो