शहर के घुटरापारा निवासी आकाश जायसवाल, चांदनी चौक निवासी जयकृष्ण आर्य व मायापुर निवासी मोहित गुप्ता तीनों नाबालिग हैं। तीनों मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे बाइक क्रमांक सीजी 15 डीआर 1342 से सांड़बार बैरियर की ओर काफी तेज गति से जा रहे थे।
वहीं विपरीत दिशा से बाइक क्रमांक सीजी 15 ईबी 5510 से सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनंतपुर निवासी महेश्वर सिंह पैकरा पिता बलभद्र सिंह उम्र 32 वर्ष व अयोध्या राम पिता स्व मकुन्द राम उम्र 45 वर्ष भी काफी तेज गति से सांड़बार की ओर से बिलासपुर चौक की ओर आ रहे थे।
इसी दौरान मणिपुर थाना के समीप पेट्रोल पंप के पास दोनों बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। गति काफी तेज होने के कारण दोनों बाइक के जहां परखच्चे उड़ गए। वहीं दोनों बाइक में सवार 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर मणिपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
यहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही महेश्वर ङ्क्षसह व अयोध्या राम की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में आकाश जायसवाल, जयकृष्ण आर्य व मोहित गुप्ता गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।
Video: चारपहिया गाडिय़ों में स्कूली छात्रों का खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में दिखी पुलिस
पुलिस की कार्रवाई का भी नहीं पड़ रहा असरयातायात सुरक्षा को लेकर सरगुजा पुलिस द्वारा विजिबल पुलिसिंग के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हर दिन शाम को अभियान चलाकर नाबालिग बाइक सवारों व बाइक पर 3 सवारी चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं नाबालिग बाइक चालकों के परिजन को बुलाकर चालानी कार्रवाई करते हुए समझाइश दी जा रही है।
इसके बावजूद लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं। नाबालिग व युवा काफी तेज गति से बाइक चला रहे हैं। नाबालिगों द्वारा तेज गति से बाइक चलाने के कारण मंगलवार को सडक़ हादसे में 2 युवकों की जान चली गई। वहीं खुद तीनों नाबालिग जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं।