scriptकोहरे के बीच एनएच पर ट्रक ने बाइक सवार 2 नाबालिग दोस्तों को मारी टक्कर, दोनों की मौत | Road accident: 2 minor friend death in truck collision on NH | Patrika News
अंबिकापुर

कोहरे के बीच एनएच पर ट्रक ने बाइक सवार 2 नाबालिग दोस्तों को मारी टक्कर, दोनों की मौत

Road accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर सुबह हुआ हादसा, कोहरे के कारण हुआ हादसा, दोनों नाबालिगों के परिजनों में पसरा मातम

अंबिकापुरDec 26, 2023 / 01:56 pm

rampravesh vishwakarma

Road accident

Dead body in Shantipara hospital

अंबिकापुर/बतौली. Road accident: सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर मंगलवार की सुबह बाइक सवार 2 नाबालिग दोस्तों को तेज रफ्तार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों का शव बरामद कर स्थानीय अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात पुलिस ने दोनों का शव परिजन को सौंप दिया है। नाबालिगों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटको निवासी हेमंत पिता हरिभजन 15 वर्ष व शांतिपारा निवासी अमरीकन पिता संजीव 14 वर्ष दोनों दोस्त थे। हेमंत कक्षा 8वीं जबकि अमरीकन 7वीं कक्षा का छात्र था।

दोनों को बाइक चलाने का शौक था तथा वे बाइक सीख भी रहे थे। मंगलवार की सुबह करीब 6.30 बजे दोनों हेमंत की बाइक क्रमांक सीजी 15 डीवी-9067 से ग्राम सेदम की ओर घूमने जा रहे थे।
वे सेदम से पहले ग्राम लालमाटी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों सडक़ पर जा गिरे और सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Road accident
सूचना मिलते ही बतौली थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद कर शांतिपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।

छात्रा को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, कोलकाता पहुंचे पिता-बेटी के उड़े होश


कोहरे के कारण हुआ हादसा
मंगलवार की सुबह बतौली क्षेत्र में घना कोहरा था। लोगों का कहना है कि कोहरे व ट्रक की तेज रफ्तार के कारण ये हादसा हुआ। वहीं मृतक हेमंत के परिजन का कहना था कि वे अपने बेटे को कभी बाइक चलाने के लिए नहीं देते थे, लेकिन सुबह उसने बाइक मांगी तो उन्होंने चाबी दे दी।
शांतिपारा निवासी दोस्त अमरीकन ने उसे घूमने जाने की बात कहकर बाइक लेकर बुलाया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में नाबालिगों की मौत से उनके परिजनों में मतम पसर गया है।

Hindi News / Ambikapur / कोहरे के बीच एनएच पर ट्रक ने बाइक सवार 2 नाबालिग दोस्तों को मारी टक्कर, दोनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो