scriptVideo: हथकड़ी खोलकर अस्पताल से भाग निकला रेप का आरोपी बंदी, युवती से शादी करने को हो गया था राजी | Rape accused: Rape prisoner escaped from hospital to open handcuffs | Patrika News
अंबिकापुर

Video: हथकड़ी खोलकर अस्पताल से भाग निकला रेप का आरोपी बंदी, युवती से शादी करने को हो गया था राजी

Rape accused escaped from hospital: फेसबुक के माध्यम से युवती से दोस्ती कर किया था बलात्कार, तबीयत खराब होने के बाद सेंट्रल जेल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया था भर्ती, पुलिसकर्मी को चकमा देकर हो गया फरार

अंबिकापुरJun 02, 2023 / 05:04 pm

rampravesh vishwakarma

Rape accused escaped

Rape accused escaped from hospital to open handcuffs

अंबिकापुर. Rape accused escaped from hospital: युवती से बलात्कार का आरोपी बंदी 1 जून की रात हथकड़ी खोलने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया। बंदी के फरार हो जाने के बाद अस्पताल के जेल वार्ड में हडक़ंप मच गया। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है। दरअसल आरोपी ने जिस युवती से बलात्कार किया था, उससे शादी करने को राजी हो गया था। ऐसे में युवती के परिजन भी समझौता करने को तैयार हो गए थे। वे 31 मई को आरोपी से मिलने अस्पताल भी पहुंचे थे। इसी दौरान आरोपी भाग निकला।

बिहार के बेगुसराय जिला निवासी गोपाल रजक 28 वर्ष ने एमसीबी जिले की एक युवती से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की थी। बातचीत करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। इसी बीच युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार किया। इसके बाद उसने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया था।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lgmdw
युवती की रिपोर्ट पर मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मनेंद्रगढ़ जेल भेज दिया था। बवासीर होने की शिकायत पर 30 मई को आरोपी को अंबिकापुर सेंट्रल जेल लाया गया। उसी दिन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती किया गया था।
Rape accused
इसी बीच 1 जून की रात करीब 11.30 बजे उसने हथकड़ी खोल ली और ड्यूटी पर मौजूद जेल प्रहरी हरिशंकर को चकमा देकर फरार हो गया। जेल प्रहरी ने मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी। फिलहाल मणिपुर थाना पुलिस द्वारा आरोपी की खोजबीन की जा रही है।

डीजे की धुन पर डांस कर रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या, जेब से मोबाइल मिलने पर दिया वारदात को अंजाम


युवती से करने वाला था शादी
बताया जा रहा है कि जिस युवती से आरोपी ने बलात्कार किया था, उससे वह शादी करने को तैयार हो गया था। युवती के परिजन भी समझौता करने को तैयार थे। 31 मई को युवती व उसके परिजन आरोपी से मिलने अस्पताल भी पहुंचे थे। इसी बीच वह 1 जून की रात हथकड़ी खोलकर फरार हो गया।

Hindi News / Ambikapur / Video: हथकड़ी खोलकर अस्पताल से भाग निकला रेप का आरोपी बंदी, युवती से शादी करने को हो गया था राजी

ट्रेंडिंग वीडियो