scriptRailway latest news: अंबिकापुर के लिए बरवाडीह या रेणुकूट में कौन सा रेल लाइन है फायदेमंद? सर्वे में सामने आई ये बात | Railway latest news: Ambikapur-Barwadih or Renukut rail line | Patrika News
अंबिकापुर

Railway latest news: अंबिकापुर के लिए बरवाडीह या रेणुकूट में कौन सा रेल लाइन है फायदेमंद? सर्वे में सामने आई ये बात

Railway latest news: दोनों रेल लाइन के सर्वे का काम हो चुका है पूरा, लंबे समय से सरगुजा वासियों की रही है बहूप्रतीक्षित मांग, बरवाडीह व रेणुकूट में इसे बताया गया हर मानक पर फायदेमंद

अंबिकापुरAug 20, 2024 / 09:03 pm

rampravesh vishwakarma

Railway latest news
अंबिकापुर। Railway latest news: सरगुजा में रेल सुविधाओं के विस्तार के क्रम में अभी नागरिकों की सबसे महत्वपूर्ण मांग अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन की स्वीकृति है, क्योंकि यह आर्थिक से लेकर स्वास्थ्य, धार्मिक सहित अन्य सभी क्षेत्रों में काफी लाभदायक (Railway latest news) है। इसके लिए शहर के नागरिकों द्वारा विशाल पदयात्रा सहित विभिन्न माध्यमों से अपनी बात रेल मंत्रालय व केंद्र सरकार तक पहुंचाई गई है। इसी बीच अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन व अंबिकापुर-बरवाडीह रेल मार्ग के फाइनल लोकेशन सर्वे रिपोर्ट के जो तथ्य सामने आए हैं, इसमें भी अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन ही काफी उपयोगी साबित नजर आता है।
दरअसल रेलवे द्वारा अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन व बरवाडीह रेल मार्ग की फाइनल लोकेशन सर्वे रिपोर्ट में आर्थिक से लेकर तमाम मानकों की एक जानकारी (Railway latest news) सूचना के अधिकार के तहत उपलब्ध कराई गई है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार रेणुकूट रेल लाइन का एफआईआरआर (फाइनेंशियल इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न) लगभग साढ़े पांच प्रतिशत है, वहीं बरवाडीह का माइनस में है।
Railway latest news
बरवाडीह रेल लाइन का इकोनॉमिकल इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न 3.81 प्रतिशत है, जबकि रेणुकूट का 19.5 प्रतिशत है जो रेल लाइन के लिए आदर्श स्थिति है। 14 प्रतिशत से अधिक ईआईआरआर को रेलवे के मानक के अनुसार अच्छा माना जाता है। सर्वे (Railway latest news) में यह भी उल्लेख है कि यदि भविष्य में अम्बिकापुर-रेणुकूट रेलमार्ग में कोल परिवहन होता है तो एफआईआरआर जो 5.51 प्रतिशत है वह 15 प्रतिशत से अधिक होगा।
वहीं अम्बिकापुर बरवाडीह लाइन (Railway latest news) से सरकार को हर वर्ष कुल खर्च का .0.52 प्रतिशत हानि होगा, जबकि अम्बिकापुर-रेणुकूट रेल मार्ग में लगभग 15 प्रतिशत का लाभ हो सकता है। अब आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो बरवाडीह मार्ग पूरी तरह से अलाभकारी नजर आता है।
यह भी पढ़ें
Ambikapur-Renukoot rail line: अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन का संकल्प विधानसभा में पारित, लोगों ने मनाई खुशी

सभी मानकों पर रेणुकूट उतर रहा खरा (Railway latest news)

यही वजह है कि आजादी के बाद से इस मार्ग को लेकर कई सर्वे हुए और किसी भी सरकार के कार्यकाल में इसे मंजूरी नहीं मिल सकी है। इसकी तुलना में अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन आर्थिक से लेकर रेलवे के तमाम मानकों पर खरे उतरते हुए फायदेमंद साबित हो रही है।
यह जानकारी सामने आने के बाद शहर सहित जिलेवासियों का कहना है कि इसी रेल मार्ग को मंजूरी दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।

Railway latest news

‘सरगुजा अंचल की महत्वपूर्ण मांग’

क्षेत्री रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य मुकेश तिवारी ने कहा कि विधानसभा के मॉनसून सत्र में अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन का संकल्प पारित होने के बाद सरगुजा अंचल की यह मांग प्रदेश की सर्वोच्च रेल प्राथमिकताओं में से एक है। हाल में ही अंबिकापुर कोरबा रेल लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे स्वीकृति के साथ सर्वे के लिए बजट आवंटन भी हुआ है।
अंबिकापुर रेणुकूट लाइन जब निकट भविष्य में कोरबा से जुड़ जाएगा, जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, तो संभाग मुख्यालय से प्रदेश की राजधानी तक 6 घंटे में और देश की राजधानी 13 घंटे में रेल मार्ग से जाना संभव हो पाएगा।
इससे हमारे संभाग के लाखों लाख लोग लाभान्वित होंगे। बाबा विश्वनाथ से जगन्नाथ पुरी तक प्रदेश के राम वन गमन मार्ग होता हुआ यह महत्वपूर्ण धार्मिक कॉरिडोर भी बनेगा।

यह भी पढ़ें
पदयात्रा शुरु, जनप्रतिनिधि बोले- अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन को बजट में मंजूरी दिलाने लगाएंगे पूरी ताकत, पीएम तक पहुंचाएंगे बात

अंबिकापुर-रेणुकूट रेलमार्ग से यह होगा लाभ

  • यात्रा के समय की बचत
  • गाडिय़ों के परिचालन लागत की बचत
  • सडक़ों पर ट्रैफिक कम
  • रोड एक्सीडेंट में कमी
  • सडक़ मार्गों में जनसंख्या कम

Hindi News / Ambikapur / Railway latest news: अंबिकापुर के लिए बरवाडीह या रेणुकूट में कौन सा रेल लाइन है फायदेमंद? सर्वे में सामने आई ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो