scriptकर्मचारियों ने मशाल और खाली दीया-बाती लेकर बुलंद की आवाज, 11 को होगी विशाल सभा | Protest: Employees protest with torch and empty diya-bati | Patrika News
अंबिकापुर

कर्मचारियों ने मशाल और खाली दीया-बाती लेकर बुलंद की आवाज, 11 को होगी विशाल सभा

Employees Protest: कर्मचारियों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कलक्टर (Collector) को सौंपा ज्ञापन, मांगें नहीं माने जाने पर दी आंदोलन (Movement) की चेतावनी

अंबिकापुरDec 02, 2020 / 03:29 pm

rampravesh vishwakarma

कर्मचारियों ने मशाल और खाली दीया-बाती लेकर बुलंद की आवाज, 11 को होगी विशाल सभा

Employees torch rally

अंबिकापुर. 1 दिसंबर को प्रदेश के कर्मचारियों के लंबित मांगों के संबंध में प्रांतीय निकाय के आह्वान पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन सरगुजा द्वारा सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ मशाल जलाते हुए रैली (Rally) निकाली गई। इसके बाद कर्मचारियों ने कलक्टर को अपनी 14 सूत्रीय मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन (Employees-officers fedretion) के संयोजक कमलेश सोनी, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशनन सरगुजा प्रभारी ओंकार सिंह, सह प्रभारी एवं संभागीय प्रवक्ता एमएल स्वर्णकार, विभिन्न संगठनों के जिला अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की सहभागिता रही।
इस अवसर पर आनंद सिंह यादव, अजय शुक्ला, संजय यादव, आशुतोष दुबे, राकेश पुरी, संतोष दुबे, ऋषि पांडेय, शिक्षक संघ के संजय सिंह, नसीम खान, दुर्गेश सिन्हा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


सूरजपुर में भी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
सूरजपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन सूरजपुर द्वारा १४ सूत्रीय मांगों के समर्थन में मंगलवार को मशाल जलाकर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। समस्त कर्मचारी अधिकारी हाथ में मशाल एवं खाली दीया बाती लेकर जुलूस में शामिल हुए एवं शासन को कर्मचारियों के लंबित मांगों मांग को लेकर ध्यानाकर्षण कराया गया।
कर्मचारियों ने मशाल और खाली दीया-बाती लेकर बुलंद की आवाज, 11 को होगी विशाल सभा
इस रैली में जिले के सभी 41 संगठनों के कर्मचारी एवं अधिकारी ने एकता का परिचय देते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की रैली में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि यदि शासन हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो 11 दिसंबर को विशाल सभा का आयोजन सूरजपुर जिले में किया जाएगा।
फेडरेशन मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रयास करेगा कि मांगे पूरी की जाएं। इसके उपरांत भी यदि शासन के द्वारा मांगों की उपेक्षा की जाती है तो भविष्य (Futere) में प्रांत के निर्णय के आधार पर उग्र आंदोलन (Movement) के लिए भी कर्मचारी अधिकारी बाध्य होगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ नितिन सिंह संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, जीके पटेल संरक्षक, नजीर अहमद खान सहसंयोजक, शैलेश गुप्ता, संजय सिंह, मोहम्मद सलीम खान, संदीप गुप्ता, प्रदीप सोनी, सुजीमोन पाणिकर, मोहम्मद शब्बीर, शैलेश तिवारी, महेश पैकरा, संगीता सोनी, देव पैकरा, श्रवण कुमार, नीरज कुमार, बिमल तिर्की, सुशील सिंह, बाल कृष्ण, बाल करण सिंह, विजय सिंह, रामदेव राम, अर्जुन सिंह व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / कर्मचारियों ने मशाल और खाली दीया-बाती लेकर बुलंद की आवाज, 11 को होगी विशाल सभा

ट्रेंडिंग वीडियो