scriptरेणुका बोलीं- केंद्र की ‘प्रसाद’ योजना सेे इस साल जुड़ जाएगा सरगुजा, पर्यटन-कला और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा | Prasad Scheme: MP Renuka said- Surguja will add with Prasad scheme | Patrika News
अंबिकापुर

रेणुका बोलीं- केंद्र की ‘प्रसाद’ योजना सेे इस साल जुड़ जाएगा सरगुजा, पर्यटन-कला और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

Prasad Scheme: इस योजना से जुड़ जाने से सरगुजा (Surguja) में स्थायी रूप से पर्यटन आकर्षण तथा धार्मिक पर्यटन (religious tourism) को बढ़ावा मिलेगा, इससे रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में प्रत्यक्ष और बहुमुखी प्रभाव पड़ेगा

अंबिकापुरJul 14, 2021 / 06:14 pm

rampravesh vishwakarma

Prasad Scheme

MP Renuka Singh

अंबिकापुर. केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा संसद रेणुका सिंह (MP Renuka Singh) की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री ने केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सरगुजा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की योजना (प्रसाद) पिलग्रिमेज रिजुविनेशन एंड अग्मेंटेशन ड्राइव से इस वर्ष सरगुजा जिले को जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना से जुड़ जाने से सरगुजा में स्थायी रूप से पर्यटन आकर्षण तथा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में प्रत्यक्ष और बहुमुखी प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही स्थानीय कला, संस्कृति, हस्तकला, व्यंजन इत्यादि को भी बढ़ावा मिलेगा।

संसद सत्र में हिस्सा लेने दिल्ली गईं सांसद रेणुका सिंह जांच में निकलीं कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती


केंद्रीय राज्य मंत्री ने जिले के 4 पहुंचविहीन गांवों में सड़क निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई के तहत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भारी वाहनों के कारण सड़क खराब होने की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कहा कि रेत के भारी वाहन भी इन सड़कों पर चलते हंै जिससे सड़क जल्दी खराब हो रहे है।
इसलिए इन सड़कों पर चलने वाले भारी वाहनों की मॉनिटरिंग करें और प्रतिबंध लगाते हुए कार्यवाही करें। उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह लोगों के घर-घर तक पेयजल पहुंचाने की महत्वपूर्ण अभियान है। इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए ईमानदारी से कार्य करें।
उन्होंने अस्तपतालों में साफ-सफाई तथा भोजन की गुणवत्ता पर भी बल देते हुए कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी की जानकारी दी। उन्होंने सिकल सेल के मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाने तथा उनके परिवारों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था करने कहा।
बैठक में मेयर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, जिला पचांयत सीईओ विनय कुमार लंगेह, सहायक कलक्टर श्वेता सुमन सहित अन्य जनप्रतिनिधि ऑनलाइन जुड़े हुए थे।

Prasad Scheme
IMAGE CREDIT: Religious Tourists
महामाया पहाड़ पर कब्जे के खिलाफ करें कार्रवाई
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने महामाया पहाड़ में अवैध कब्जे तथा वन अधिकार पत्र की बिक्री के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वन अधिकार पत्र धारक द्वारा जमीन का हस्तान्तरण अन्य वर्ग के व्यक्ति को नहीं किया जा सकता।
जिन्होंने स्टाम्प के द्वारा जमीन के हस्तान्तरण का प्रयास किया है उन पर कार्यवाही करने के लिए समिति गठित करें और वन अधिकार पत्र निरस्त कर जमीन पर कब्जा करने वाले पर एफआईआर दर्ज कराएं।

Video: सीईओ और तहसीलदार पर भडक़ीं सांसद रेणुका, कहा- अंधेरी कोठरी में ले जाकर बेल्ट से ठोंकना मुझे भी आता है


दरिमा एयरपोर्ट से इंडिगो विमान का परिचालन प्रस्तावित
समीक्षा के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री ने दरिमा एयर पोर्ट निर्माण की प्रगति के संबंध में कहा कि 32 सीटर विमान परिचालन के लिए के लिए कन्सलटेन्ट द्वारा निर्धारित कार्यों को तेजी से पूरा कराएं ताकि सरगुजा से हवाई सेवा जल्दी से जल्दी प्रारंभ हो सके।
उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम मृगाडांड़ में आजीविकामूलक गतिविधियां जैसे बंधन विकास केन्द्र, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि शुरू करने कहा। कलक्टर संजीव कुमार झा (Surguja Collector) ने बताया कि दरिमा एयरपोर्ट में ओएलएस सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। कन्सलटेंट के प्रस्ताव का अनुमोदन भी राज्य सरकार द्वारा कर दिया गया है।
1800 मीटर रनवे का विस्तार आसानी से किया जा सकता है, जिससे 72 सीटर विमान परिचालन का लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर से बनारस एवं रायपुर के लिए इंडिगो विमान का परिचालन प्रस्तावित है।

Hindi News / Ambikapur / रेणुका बोलीं- केंद्र की ‘प्रसाद’ योजना सेे इस साल जुड़ जाएगा सरगुजा, पर्यटन-कला और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

ट्रेंडिंग वीडियो