scriptपोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में नहीं है कोई रिस्क, 10 हजार जमा करने पर मिलेंगे 16 लाख रुपए | Post Office Scheme:Deposit 10000 and got 16 lakh in post office scheme | Patrika News
अंबिकापुर

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में नहीं है कोई रिस्क, 10 हजार जमा करने पर मिलेंगे 16 लाख रुपए

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर ऐसे स्कीम लाता है जिसमें छोटा-छोटा निवेश (Deposit) करने पर ज्यादा मुनाफा (Benefits) होता है, यह सरकार की गारंटेड योजना (Guarantee scheme) है, शेयर बाजार की तरह इसमें रिस्क नहीं है, बस समय से पैसा जमा करना होता है

अंबिकापुरOct 22, 2021 / 01:20 pm

rampravesh vishwakarma

Post Office Scheme news

Post Office Scheme

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में ऐसे कई स्कीम चल रहे हैं जिनका लाभ उपभोक्ता उठा रहे हैं। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर ऐसे स्कीम लाता रहता है जिसमें निर्धारित समय व वर्ष तक रुपए जमा करने पर अंत में काफी मुनाफा मिलता है।
शेयर बाजार में निवेश पर रिस्क होता है, जो रिस्क ले सकता है वह निवेश करता है, जितना ज्यादा रिस्क उतना मुनाफा, जितना कम रिस्क उतना कम मुनाफा। लेकिन पोस्ट ऑफिस में एक ऐसा स्कीम है जिसमेंं नो रिस्क के साथ गारंटीड रिटर्न है।

हर महीने जमा करने हैं 10 हजार रुपए
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम) में आप हर महीने 10 हजार रुपए जमा कर 16 लाख रुपए से भी अधिक पा सकते हैं। 10 साल तक इसमें 10-10 हजार रुपए प्रतिमाह जमा करने पर 5.8 प्रतिशत ब्याज की दर से 16 लाख 28 हजार रुपए रिटर्न मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस में है ये धमाकेदार स्कीम, सिर्फ एक बार इन्वेस्ट और हर महीने होगी फिक्स कमाई, पति-पत्नी ले सकते हैं लाभ


छोटे अमाउंट से भी निवेश कर सकते हैं शुरू
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में आप छोटे अमाउंट यानी 100 रुपए से भी निवेश शुरु कर सकते हैं। निवेश की अधिकतम सीमा कोई नहीं है, इसमें जितना चाहें पैसा लगा सकते हैं। इस निवेश में रिटर्न की गारंटी है।
इस स्कीम (Post Office Scheme) के लिए अकाउंट 5 साल के लिए खोला जाता है, हालांकि बैंक छह महीने, 1 साल, 2 साल, 3 साल के लिए रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट की सुविधा देते हैं।
इसमें जमा पैसों पर ब्याज निर्धारण हर तिमाही (सालाना रेट पर) होता है और इसे हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़ (कंपाउंड इंटरेस्ट सहित) दिया जाता है।


आरडी पर इतना मिलेगा ब्याज
RD स्कीम पर फिलहाल 5.8 परसेंट का ब्याज मिल रहा है, यह दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है। यदि आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में 10 हजार रुपए 10 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल बाद 5.8 परसेंट की ब्याज दर पर 16 लाख रुपये से भी ज्यादा मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस में है ये स्कीम, हर दिन 95 रुपए जमा करने पर रिटर्न मिलेगा 14 लाख


रेग्यूलर जमा करना पड़ेगा पैसा
आरडी स्कीम के तहत खाते में आपको रेगुलर पैसा जमा करते रहना पड़ेगा। अगर आपने पैसा जमा नहीं किया तो आपको हर महीने 1 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। 4 किश्त चूकने के बाद आपका खाता बंद कर दिया जाता है। रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश करने पर टीडीएस भी कटता है।
अगर डिपॉजिट 40 हजार रुपए से ज्यादा है तो 10 परसेंट सालाना की दर से टैक्स लगता है। आरडी पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स लगता है, लेकिन पूरे मैच्योरिटी अमाउंट पर टैक्स नहीं लगता है।

Hindi News / Ambikapur / पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में नहीं है कोई रिस्क, 10 हजार जमा करने पर मिलेंगे 16 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो