मामले का खुलासा करते हुए एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि आईजी अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा त्योहारों के दौरान होटल, लॉज व ढाबों में लगातार जांच कर शहर की सुरक्षा को प्रभावी करने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी दौरान सरगुजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग के बैग में अवैध सोने के जेवरात रखकर शहर के सदर रोड स्थित एक होटल में रुका है।
भारी मात्रा में जेवरात रखने के नहीं थे दस्तावेज
पुलिस ने सोने के जेवरात व नगद रुपए को जब्त कर वजन कराया तो 1 किलो 667 ग्राम व 860 मिली ग्राम सोना पाया गया। जब्त सोने के जेवरों की कीमत 1 करोड़ 15 लाख 76 हजार 136 रुपए बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को उक्त सोने के जेवरात रखने के संबंध नोटिस दिया गया।
अंबिकापुर में थी खपाने की तैयारी
आरोपी 1 किलो 667 ग्राम 860 मिली ग्राम सोने का जेवरात कोलकाता पश्चिम बंगाल से लाकर अंबिकापुर में खपाने की तैयारी में था। धनतेरस व दिवाली के अवसर पर स्थानीय व्यवसायियों से मिलीभगत से उक्त जेवरात को खपाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी से और जानकारी प्राप्त कर रही है।