उक्त बातें कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बुधवार को राजीव भवन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कही। उन्होंने कहा कि भाजपा जब उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर सकती हैं तो गरीब माता-बहनों के खाते में साल में 1 लाख रुपये क्यों नहीं आ सकता है?
कांग्रेस पार्टी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों मजदूरों पर केंद्रित कर अपनी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि 10 साल सरकार में रहने के बाद भी भाजपा के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। लोकतंत्र को बचाने के लिए लोग खुलकर वोटिंग कर रहे हैं। किसान आज भी जमाखोरी व कालाबाजारी से जूझ रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं को दी जा रही धमकी
कांग्रेस नेता द्वारा नामांकन वापस लेने व भाजपा में शामिल होने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा 400 पार का दावा कर रही है। वे यदि इतने मजबूत हैं तो कांग्रेस नेताओं को बुलाकर टिकट क्यों दे रहे हैं। कांग्रेस नेताओं को धमकी व प्रलोभन देकर नामांकन वापस करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लिया है। बहुत कम लोग होते हैं जो दबाव व धमकी का सामना कर पाते हैं।