Petrol bomb attack: Video: कार सवार 2 युवकों ने व्यवसायी के घर के ऊपर फेंका पेट्रोल बम, CCTV में कैद हुई घटना
Petrol bomb attack: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर शहर से लगे चठिरमा मुख्य मार्ग पर स्थित घर के बाहर पहुंचे युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
अंबिकापुर। बनारस मार्ग शहर से लगे ग्राम चठिरमा में छड़-सीमेंट के व्यवसायी के घर पर अलसुबह कार सवार 2 युवक पेट्रोल बम (Petrol bomb attack) फेंक कर फरार हो गए। आवाज सुनकर व्यवसायी का परिवार बाहर निकला तो सोफे में आग लगी हुई थी। आग बुझाने के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो कार सवार 2 युवक वहां से भागते नजर आए। इसकी सूचना व्यवसायी ने गांधीनगर थाने में दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।
शहर से लगे ग्राम चठिरमा निवासी संजीत कुमार व्यापारी की बनारस मुख्य मार्ग पर घर से अटैच सीमेंट-छड़ की दुकान है। बुधवार की रात व्यवसायी दुकान बंद कर परिजनों के साथ सो रहा था। गुरुवार की अलसुबह 4 बजे कार सवार 2 युवकों ने उसके घर पर पेट्रोल बम (Petrol bomb attack) फेंका और फरार हो गए।
बम (Petrol bomb attack) फटने की आवाज सुनकर व्यवसायी व उसके परिजनों की नींद खुली तो वे बाहर निकले। इस दौरान बरामदे में रखा सोफा जल रहा था। फिर तत्काल उन्होंने आग बुझाई।
व्यवसायी ने सुरक्षा की दृष्टि से घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। उसने जब सीसीटीवी चेक किया तो देखा कि एक कार दुकान के बाहर आकर रुकी। उसमें से 2 युवक बाहर निकले और पेट्रोल बम (Petrol bomb attack) जलाकर घर की ओर फेंक दिया। इसके बाद कार में बैठकर वे फरार हो गए।