scriptPetrol bomb attack: Video: कार सवार 2 युवकों ने व्यवसायी के घर के ऊपर फेंका पेट्रोल बम, CCTV में कैद हुई घटना | Petrol bomb attack: 2 man threw petrol bombs on businessman's house | Patrika News
अंबिकापुर

Petrol bomb attack: Video: कार सवार 2 युवकों ने व्यवसायी के घर के ऊपर फेंका पेट्रोल बम, CCTV में कैद हुई घटना

Petrol bomb attack: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर शहर से लगे चठिरमा मुख्य मार्ग पर स्थित घर के बाहर पहुंचे युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

अंबिकापुरDec 26, 2024 / 06:10 pm

rampravesh vishwakarma

Petrol bomb attack

Car rider man caught in CCTV

अंबिकापुर। बनारस मार्ग शहर से लगे ग्राम चठिरमा में छड़-सीमेंट के व्यवसायी के घर पर अलसुबह कार सवार 2 युवक पेट्रोल बम (Petrol bomb attack) फेंक कर फरार हो गए। आवाज सुनकर व्यवसायी का परिवार बाहर निकला तो सोफे में आग लगी हुई थी। आग बुझाने के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो कार सवार 2 युवक वहां से भागते नजर आए। इसकी सूचना व्यवसायी ने गांधीनगर थाने में दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।
शहर से लगे ग्राम चठिरमा निवासी संजीत कुमार व्यापारी की बनारस मुख्य मार्ग पर घर से अटैच सीमेंट-छड़ की दुकान है। बुधवार की रात व्यवसायी दुकान बंद कर परिजनों के साथ सो रहा था। गुरुवार की अलसुबह 4 बजे कार सवार 2 युवकों ने उसके घर पर पेट्रोल बम (Petrol bomb attack) फेंका और फरार हो गए।
Petrol bomb attack
Businessman show attack area
बम (Petrol bomb attack) फटने की आवाज सुनकर व्यवसायी व उसके परिजनों की नींद खुली तो वे बाहर निकले। इस दौरान बरामदे में रखा सोफा जल रहा था। फिर तत्काल उन्होंने आग बुझाई।
यह भी पढ़ें

Human trafficking: मानव तस्करी: पुलिस ने 4 नाबालिग लड़कियों व 2 लडक़ों को बचाया, ले जाया जा रहा था उत्तर प्रदेश

सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद

व्यवसायी ने सुरक्षा की दृष्टि से घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। उसने जब सीसीटीवी चेक किया तो देखा कि एक कार दुकान के बाहर आकर रुकी। उसमें से 2 युवक बाहर निकले और पेट्रोल बम (Petrol bomb attack) जलाकर घर की ओर फेंक दिया। इसके बाद कार में बैठकर वे फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

Fire in shop: आधी रात मशाल फेंक कर जनरल स्टोर में लगा दी आग, सारा सामान जलकर खाक

Petrol bomb attack: पुलिस कर रही है जांच

घटना (Petrol bomb attack) से व्यवसायी संजीत व्यापारी व उसका परिवार दहशत में है। युवकों ने किस वजह से घर पर पेट्रोल बम फेंका, इसका पता नहीं चल सका है।
Petrol bomb attack
Businessman house and shop
व्यवसायी ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।

Hindi News / Ambikapur / Petrol bomb attack: Video: कार सवार 2 युवकों ने व्यवसायी के घर के ऊपर फेंका पेट्रोल बम, CCTV में कैद हुई घटना

ट्रेंडिंग वीडियो