केंद्रीय राज्य मंत्री और सरगुजा सांसद रेणुका सिंह (MP Renuka Singh) का गोद ग्राम होने के बावजूद सबसे ज्यादा परेशान राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष संरक्षित जनजाति के पंडों किसानों की है। सहज और सरल जीवन जीने वाले इन लोगों को अब खाद और बीज के लिए सहकारी समिति लिए कर्ज को चुकाने की चिंता सता रही है।
पट्टा का रकबा ऑनलाइन नहीं
पंडो किसानों का धान खरीदी नहीं किये जाने की बात को लेकर उदयपुर सहकारी समिति प्रबंधक ने बताया कि वन अधिकार पट्टा का रकबा ऑनलाइन नहीं हो पाया है। इस कारण धान खरीदी नहीं हो पा रही है।
जल्द सुधार ली जाएगी त्रुटि
कांग्रेस का जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि यह 15 साल के कुशासन का नतीजा है जिस ग्राम पंचायत की बात कही जा रही है वहां वनाधिकार पट्टा दिया गया था लेकिन रकबा नहीं चढ़ पाया है। जो कि एक त्रुटि है जिसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा।
सरकार की विफलता का नतीजा
इस मामले को लेकर विगत दिनों सरगुजा जिले (Surguja district) के दौरे पर आए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा था कि ये सरकार की विफलता है कि इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।