scriptऑपरेशन ऑल क्लियर के तहत 8 गिरफ्तार, 20 नशेड़ी नवयुवकों को नशा मुक्ति कोर्स के लिए कराया एडमिशन | Operation All Clear: 8 arrested under Operation All Clear of police | Patrika News
अंबिकापुर

ऑपरेशन ऑल क्लियर के तहत 8 गिरफ्तार, 20 नशेड़ी नवयुवकों को नशा मुक्ति कोर्स के लिए कराया एडमिशन

Operation All Clear: सरगुजा में नशे के सप्लायरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है पुलिस, नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान (Nava Bihan Nasha Mukti Abhiyan) के तहत चलाया गया ऑपरेशन ऑल क्लियर, 8 आरोपियों से 168 नशे का इंजेक्शन किया गया जब्त, युवा नशेडिय़ों (Drug addict) को विशेषज्ञों द्वारा दी गई समझाइश

अंबिकापुरDec 19, 2021 / 09:34 pm

rampravesh vishwakarma

Operation All Clear

Police arrested 8 drug smuggler under operation all clear

अंबिकापुर. Operation All Clear: सरगुजा पुलिस द्वारा नशा करने वाले व नशा तस्करों के खिलाफ आपरेशन ऑल क्लियर चलाया गया। इसके तहत अलग-अलग मामलों में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल १६८ नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए हंै। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं पुलिस द्वारा नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाए गए ऑपरेशन ऑल क्लियर के तहत नशे के सेवन करने वाले 20 लोगों को हिरासत में लिया और नवा बिहान नशा मुक्ति केन्द्र में इन्हें विशेषज्ञों द्वारा समझाइश दी गई, फिर परिजन की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई के संबंध में एसपी अतिम तुकाराम कांबले ने पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आईजी अजय यादव के निर्देश पर सरगुजा जिले में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान नवा बिहान के तहत लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अभियान के तहत इंजेक्शन के माध्यम से नशा करने वाले एवं नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल क्लियर चलाया गया। इसके तहत अलग-अलग मामले में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से कुल 168 नग इंजेक्शन जब्त किया है। आरोपियों के विरूद्ध गांधीनगर थाने में धारा २२ सी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया है।
पत्रवार्ता में मुख्य रूप से एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी पुष्कर शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौशिक उपस्थित थे। कार्यवाही में निरीक्षक अलरिक लकड़ा, उप निरीक्षक संदीप कौशिक, सउनि रविन्द्र प्रताप सिंह, सरफराज फिरदौसी, विनय सिंह, प्रमोद दुबे, दिलीप दुबे, प्रआर संतोष कश्यप, आरक्षक अमृत सिंह, सतेन्द्र दुबे, समिनुल फिरदौसी, अतुल सिंह, बृजेश राय, विमल कुमार, अमित विश्वकर्मा, मंटू लाल गुप्ता, कृष्णा खेस, अमरेश सिंह, श्याम लाल, राकेश यादव, देवेन्द्र साहु मान सिंह, जोधन पैकरा सक्रिय रहे।

कार पर लिखवा रखा था प्रेस लेकिन पुलिस को देखकर भागने लगे, पीछा कर पकड़ा तो डिक्की में मिलीं नशीली दवाइयां व इंजेक्शन


इन आरोपियों पर की गई कार्रवाई
अभियान के तहत नशीले इंजेक्शन बाहर से लाकर शहर में उपलब्ध कराने वाले आशुतोष चौबे पिता स्व. ओमकार चौबे उम्र 27 वर्ष निवासी गंगापुर कन्या परिसर रोड अम्बिकापुर, सूरज कश्यप पिता राजू कश्यप उम्र 23 वर्ष निवासी गंगापुर कन्या परिसर रोड अम्बिकापुर, विनीत मिश्रा पिता अमरेश मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी पंचदेव मंदिर के पास नमनाकला अम्बिकापुर, अजय कुशवाहा पिता स्व. गुलाब कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी गुदरी चौक मल्होत्रा गली अम्बिकापुर,
अभिषेक मंण्डल पिता स्व. प्रदीप मंडल उम्र 20 वर्ष निवासी जायका होटल के सामने अम्बिकापुर, शैलेन्द्र सिंह उर्फ रैम्बो पिता मोती सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी गांधीनगर हाई स्कूल के सामने अम्बिकापुर, प्रदीप गाइन पिता स्व. पुन्नीचरण उम्र 38 वर्ष निवासी सुभाषनगर गाइन मोहल्ला अम्बिकापुर व अवित मिंज पिता इस्तानिसलास मिंज उम्र 23 वर्ष निवासी गंगापुर पटेल लॉज के सामने अम्बिकापुर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

नशीली इंजेक्शन के 2 सप्लायर को पुलिस ने कटनी से दबोचा, मेडिकल दुकान से करते थे सप्लाई


नशा करने वालों को दी गई समझाइश
ऑपरेशन ऑल क्लियर के तहत नशीले इंजेक्शन के आदी हो चुके युवकों की सूची तैयार की गई। फिर 20 नव युवकों को पकड़ा गया। उनके परिजनों को थाना बुलाया गया और उन्हें समझाइश दी गई। साथ ही नवा बिहान नशा मुक्ति परामर्श केन्द्र के माध्यम से ब्रम्हाकुमारी में 15 दिन के नशा मुक्ति कोर्स के लिए दाखिल किया गया।

नशे के कारोबारियों के मोबाइल पर आने लगे फोन
एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि जब पुलिस ने एक साथ अलग-अलग स्थान से नशे के ८ सप्लायरों को पकड़ा तो शहर में नशीले इंजेक्शन व अन्य मादक पदार्थ की सप्लाई बंद हो गई और नशेडिय़ों को सेवन करने के लिए कुछ नहीं मिल रहा था। इस स्थिति में नशेड़ी बेचैन होकर कारोबारियों के मोबाइल पर फोन कर नशीले पदार्था की मांग करने लगे।

Hindi News / Ambikapur / ऑपरेशन ऑल क्लियर के तहत 8 गिरफ्तार, 20 नशेड़ी नवयुवकों को नशा मुक्ति कोर्स के लिए कराया एडमिशन

ट्रेंडिंग वीडियो