scriptहर महीने ऑनलाइन 45-50 हजार रुपए कमाने के लालच में व्यवसायी को लग गई 17 लाख की चपत | Online fraud: 17 lakh online fraud from businessman in the name of job | Patrika News
अंबिकापुर

हर महीने ऑनलाइन 45-50 हजार रुपए कमाने के लालच में व्यवसायी को लग गई 17 लाख की चपत

Online fraud: अज्ञात शख्स ने फोन कर उबर इट्स में पैसा लगाने का दिया था झांसा, कुछ दिन तक खाते में रुपए आए थे, इसके बाद बड़ी रकम गंवा बैठा व्यवसायी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध

अंबिकापुरOct 19, 2023 / 07:32 pm

rampravesh vishwakarma

Online fraud

Online fraud demo pic

अंबिकापुर. Online fraud: ऑनलाइन के माध्यम से रुपए कमाने के चक्कर में एक व्यवसायी को 17 लाख रुपए की चपत लग गई। अज्ञात शख्स द्वारा फोन कर उबर इट्स वेबसाइट में ऑनलाइन आरक्षण कर हर महीने में 45-50 हजार रुपए कमाने का झांसा दिया गया था। जुडऩे के बाद कुछ दिनों तक उसके पास रुपए भी आए थे। इसके बाद पंजीयन के नाम पर कुल 17 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। ठगी का एहसास होने पर व्यवसायी ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुंदुरडिहारी निवासी आशीष सिंह के मोबाइल पर जून महीने में अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। उसने ‘उबर इट्स’ ऑनलाइन वेेबसाइट के बारे में जानकारी दी थी।

उसने बताया था कि इस वेबसाइट से जुडक़र आप हर महीने 45 से 50 हजार रुपए कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आरक्षण कराना पड़ेगा। उसके झांसे में आकर आशीष सिंह ने उबर इट्स में ऑनलाइन आरक्षण कर दिया। आरक्षण करने के बाद कुछ दिनों तक उसे रुपए भी मिले। इसके बाद रुपए आना बंद हो गया।

व्यवसायी की आत्महत्या मामला: पुलिस ने 12 और लोगों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, 1 आरोपी आगरा से गिरफ्तार


दोबारा किया कॉल और कर ली ठगी
रुपए मिलना बंद होने पर अज्ञात शख्स ने दोबारा आशीष सिंह के मोबाइल पर संपर्क किया और फिर आरक्षण कराने की बात कही। उबर इट्स में ऑनलाइन आरक्षण के नाम पर उससे जून से अब तक कुल 17 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई।
ठगी का एहसास होने पर आशीष सिंह ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 व 66 डी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

Hindi News / Ambikapur / हर महीने ऑनलाइन 45-50 हजार रुपए कमाने के लालच में व्यवसायी को लग गई 17 लाख की चपत

ट्रेंडिंग वीडियो