शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुंदुरडिहारी निवासी आशीष सिंह के मोबाइल पर जून महीने में अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। उसने ‘उबर इट्स’ ऑनलाइन वेेबसाइट के बारे में जानकारी दी थी। उसने बताया था कि इस वेबसाइट से जुडक़र आप हर महीने 45 से 50 हजार रुपए कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आरक्षण कराना पड़ेगा। उसके झांसे में आकर आशीष सिंह ने उबर इट्स में ऑनलाइन आरक्षण कर दिया। आरक्षण करने के बाद कुछ दिनों तक उसे रुपए भी मिले। इसके बाद रुपए आना बंद हो गया।
दोबारा किया कॉल और कर ली ठगी
रुपए मिलना बंद होने पर अज्ञात शख्स ने दोबारा आशीष सिंह के मोबाइल पर संपर्क किया और फिर आरक्षण कराने की बात कही। उबर इट्स में ऑनलाइन आरक्षण के नाम पर उससे जून से अब तक कुल 17 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई।