गांधीनगर थाना क्षेत्र के महुआपारा निवासी राम विश्वकर्मा कुछ दिन पूर्व ओएलएक्स ऐप पर कार बिक्री का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग-अलग किश्त में विभिन्न चार्ज के नाम पर 31 हजार 700 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली थी।
पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 66 सी, 66 डी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना में साइबर सेल (Cyber cell) से जानकारी मिली कि ठगी करने वाला दिल्ली का है।
एसपी भावना गुप्ता ने गांधीनगर थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली भेजा। पुलिस ने संदेही की घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी अर्जुन गिरी निवासी नई दिल्ली को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाई। पुलिस ने उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम जब्त किया है।
2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, एक महिला समेत 3 की मौत, दूसरी महिला की हालत गंभीर
कार्रवाई में ये रहे शामिलकार्रवाई में उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, मनोज मालवीय, विजय रवि आरक्षक कुन्दन सिंह, अनिल पैकरा, लालदेव साय, विकास मिश्रा, सुयश पैकरा, अंशुल शर्मा, अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह व प्रविंद्र सिंह शामिल रहे।