scriptNH repairing: 85 लाख से जर्जर एनएच पर पैच रिपेयरिंग, टीएस बोले- 6 महीने ही टिकेगी सडक़ | NH repairing: Patch repairing on NH, TS said- the road will last only for 6 months | Patrika News
अंबिकापुर

NH repairing: 85 लाख से जर्जर एनएच पर पैच रिपेयरिंग, टीएस बोले- 6 महीने ही टिकेगी सडक़

NH repairing: पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने लिया जायजा, लोक निर्माण विभाग के तकनीकी अमले से कार्य की गुणवत्ता की ली जानकारी

अंबिकापुरDec 07, 2024 / 08:53 pm

rampravesh vishwakarma

NH repairing

Former Deputy CM TS Singhdeo reached to see patch repairing

अंबिकापुर. राष्ट्रीय राजमार्ग-43 अंबिकापुर से सिलफिली तक पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सडक़ पर दर्जनों गड्ढे बन जाने व उड़ रही धूल के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो रहा था। इसे देखते हुए कुछ दिन पूर्व जिला कांग्रेस ने चक्काजाम किया था। इसके बाद गड्ढों को भरने का काम (NH repairing) चल रहा है। पैच रिपेयरिंग का काम एनएच द्वारा नहीं, बल्कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 85 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है।
शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने रिपेयरिंग कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सडक़ 6 महीने ही टिकेगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के तकनीकी अमले से पूरी जानकारी ली। इंजीनियरों ने बताया कि जन भावनाओं को देखते हुए एनएच की सडक़ का संधारण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है।
हम आपको बता दें कि शहर के गांधी चौक से सिलफिली के बीच गड्ढों को भरने (NH repairing) में 85 लाख का खर्च अनुमानित है। टीएस ङ्क्षसहदेव ने कहा कि एनएच के दोनों तरफ नाली निर्माण कर सडक़ का अपग्रेडेशन किए बिना पैच रिपेयरिंग से क्षणिक राहत ही संभव है। सडक़ पर पानी जमा होता है, ऐसे में बरसात में सडक़ का टूटना स्वाभाविक है।
NH repairing
Patch repairing of NH
टीएस ने बिलासपुर चौक से सदर रोड, घुटरा पारा सहित सभी सडक़ों को प्रमुखता के साथ नवनिर्माण और पैच रिपेयरिंग करने कहा। निरीक्षण के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, प्रदेश महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा बंटी, हेमन्त तिवारी, वेदप्रकाश शर्मा बेदी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सोनी,
दिलीप धर, संजीव मंदिलवार, मदन जायसवाल, प्रमोद चौधरी, संजय सिंह, अजय सिंह, आलोक सिंह, निक्की खान, सतीश बारी, इमरान खान, हिमांशु जायसवाल, आशीष जायसवाल, प्रिंस विश्वकर्मा, ज्ञान तिवारी, शशि, विशाल देवनाथ, अभिषेक सोनी, अविनाश कुमार, ऋषभ गर्ग, प्रीति सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

Child birth in Auto rickshaw: कई बार फोन किया लेकिन नहीं मिली एंबुलेंस, महिला ने ऑटो रिक्शा में दिया बच्चे को जन्म

NH repairing: 6 महीने ही चल पाएगी सडक़

टीएस सिंहदेव ने कहा कि एनएच (NH repairing) अपनी जिम्मेदारियां सही से नहीं निभा रहा है। जनहित को देखते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा पैच रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा है। एनएच को अच्छे से इस पर काम करना चाहिए। यह पैच रिपेयरिंग 6 माह बाद खराब हो जाएगी।
NH repairing
Former Deputy CM TS Singhdeo reached to see patch repairing
व्यवसायियों ने अपनी दुकानों की ओर से सडक़ को ऊंचा कर दिया है। इस वजह से बारिश का पानी सडक़ पर आएगा। पानी से डामर जल्द ही खराब हो जाता है। व्यवसायियों को समझाया जाता है इसके बावजूद वे नहीं मानते हैं।
यह भी पढ़ें

Teacher brutally beaten students: शिक्षक ने 7वीं कक्षा के 2 छात्रों की डंडे से बेरहमी से की पिटाई, शरीर पर उभर आए निशान

एनएच ने 1.70 करोड़ का भेजा है प्रस्ताव

अंबिकापुर से सिलफिली तक 20 किमी एनएच की सडक़ काफी जर्जर (NH repairing) है। एमजी व खरसिया रोड की मरम्मत के लिए विभाग द्वारा शासन को 1.70 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन राशि नहीं मिली है। इस स्थिति में पीडब्ल्यूडी द्वारा एनएच की सडक़ पर पैच रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा है।

Hindi News / Ambikapur / NH repairing: 85 लाख से जर्जर एनएच पर पैच रिपेयरिंग, टीएस बोले- 6 महीने ही टिकेगी सडक़

ट्रेंडिंग वीडियो