scriptMurder case solved: करमा खेलने शहर आए व्यक्ति की हत्या, रात में भतीजी के घर जाते समय युवक ने मार डाला | Murder case solved: Police identified dead body | Patrika News
अंबिकापुर

Murder case solved: करमा खेलने शहर आए व्यक्ति की हत्या, रात में भतीजी के घर जाते समय युवक ने मार डाला

Murder case solved: शहर के पुराना बस स्टैंड के समीप झाडिय़ों में मिली लाश की हुई पहचान, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल, डंडे से सिर पर प्रहार कर की थी हत्या

अंबिकापुरOct 17, 2024 / 08:13 pm

rampravesh vishwakarma

Murder case solved

Murder accused in police custody

अंबिकापुर। Murder case solved: शहर के पुराना बस स्टैंड के पास झाडिय़ों में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। मृतक की शिनाख्त दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी हरि लकड़ा के रूप में हुई है। वह राजमिस्त्री का काम करता था। वह मंगलवार को अपने दोनों बेटों के साथ अंबिकापुर पुलिस लाइन में करमा खेलने आया था। देर रात भतीजी के घर लौटने के दौरान युवक ने सिर पर डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या (Murder case solved) कर दी थी। इसके बाद उसके शव को पास ही झाडिय़ों में छिपाकर जलाने का प्रयास किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Murder case solved
Dead body
सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर निवासी हरि लकड़ा पिता खुरनू लकड़ा 48 वर्ष रविवार को वह अपने ससुराल में करमा मनाने गया था। इसके बाद मंगलवार को अंबिकापुर पुलिस लाइन में अपने दोनों पुत्र अजय लकड़ा और सुरेंद्र लकड़ा के साथ करमा खेलने आया था।
यहां से देर रात लगभग 12.30 बजे हरि के दोनों बेटे बाइक से घर चले गए थे। इस बीच हरि लकड़ा अकेले ही पैदल अपनी भतीजी के घर शहर के भाथूपारा जा रहा था। इसी बीच बुधवार की सुबह उसकी लाश पुराना बस स्टैंड स्थित नेपाल लॉज के समीप झाडिय़ों (Murder case solved) में मिली थी।
Murder case solved
Police on the murder spot
मृतक की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। मामले में पुलिस ने करनदीप सिंह पिता कुलदीप सिंह 22 वर्ष निवासी अग्रसेन चौक अंबिकापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।
यह भी पढ़ें

Dreadful video: भाजपा नेता के पुत्र को कार से कुचलने की घटना CCTV में कैद, सामने आया ये दर्दनाक वीडियो

Murder case solved: डंडा मारकर की थी हत्या, जलाने का भी प्रयास

आरोपी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर रात अग्रसेन चौक के समीप से हरि लकड़ा जा रहा था। इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी।
आरोपी ने मृतक को डंडा व करछुल से मारकर मौत के घाट (Murder case solved) उतार दिया था। उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को झाड़ी में ले जाकर छिपा दिया था। पहचान छुपाने के उद्देश्य से आरोपी शव को जलाने की भी कोशिश की थी।
Murder case solved
Murder accused arrested

हुई शिनाख्त, आरोपी को भेजा गया जेल

मृतक की पहचान बुधवार की शाम तक पुलिस नहीं कर पाई थी। इसी बीच पुलिस ने आरोपी की पहचान दरिमा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी हरि लकड़ा (Murder case solved) के रूप में की। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को जेल भेज दिया है।
इधर मृतक के परिजन ने वारदात में और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि हत्या के बाद किसी एक व्यक्ति द्वारा शव को जलाने व छिपाने की जांच होनी चाहिए।

Hindi News / Ambikapur / Murder case solved: करमा खेलने शहर आए व्यक्ति की हत्या, रात में भतीजी के घर जाते समय युवक ने मार डाला

ट्रेंडिंग वीडियो