scriptसंसद सत्र में हिस्सा लेने दिल्ली गईं सांसद रेणुका सिंह जांच में निकलीं कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती | MP Renuka Singh: MP Renuka Singh found corona positive in Delhi | Patrika News
अंबिकापुर

संसद सत्र में हिस्सा लेने दिल्ली गईं सांसद रेणुका सिंह जांच में निकलीं कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

MP Renuka Singh: संसद सत्र में हिस्सा लेने से पूर्व सभी सांसदों की कराई गई थी कोरोना जांच, अन्य कुछ सांसदों के साथ ये भी निकलीं पॉजिटिव

अंबिकापुरSep 15, 2020 / 06:59 pm

rampravesh vishwakarma

संसद सत्र में हिस्सा लेने दिल्ली गईं सांसद रेणुका सिंह जांच में निकलीं कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

MP Renuka Singh

अंबिकापुर. केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह (MP Renuka Singh) कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं हैं। दरअसल वे संसद सत्र में हिस्सा लेने दिल्ली गई हुईं थीं।

यहां सत्र में शामिल होने वाले सभी सांसदों की कोरोना जांच की गईं, जिसमें अन्य कुछ सांसदों के साथ रेणुका सिंह भी पॉजिटिव पाईं गईं हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है।

ट्वीट में सांसद ने ये लिखा
सांसद रेणुका सिंह (MP Renuka Singh) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोविड टेस्ट में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरी तबियत बिल्कुल ठीक है। मैं छत्तीसगढ़ भवन में निवारसत थी, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह से अब एम्स में उपचार हेतु जा रही हूं।

संपर्क में आए लोगों की बढ़ी चिंता
गौरतलब है कि दिल्ली जाने से पहले सांसद रेणुका सिंह (MP Renuka Singh) से उनके निवास कार्यालय में लगातार लोगों का मिलना जारी था। अब उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद संपर्क में आए लोगों की चिंता बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि ऐसे लोग जिनमें कोरोना के कोई भी लक्षण पाए जाते हैं वे खुद जांच कराने पहुंचेंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी ऐसे लोगों की सूची तैयार किए जाने की चर्चा है।

Hindi News / Ambikapur / संसद सत्र में हिस्सा लेने दिल्ली गईं सांसद रेणुका सिंह जांच में निकलीं कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो