सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चलता निवासी सगीर खान का 11 वर्षीय पुत्र फरहान उर्फ राजा शनिवार की शाम लगभग 4 बजे अपने घर के पास से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था।
देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन ने गांव में उसकी काफी खोजबीन की, फिर भी उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी बीच रविवार की सुबह ग्रामीणों से परिजन एवं पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चलता स्थित कृषि विभाग के कार्यालय के पीछे स्थित तालाब में एक बालक की लाश है। इस पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे तो मृतक की शिनाख्त फरहान के रूप में हुई।
बकरे की आंख ने ली ग्रामीण की जान, कुछ देर पहले ही खोपा धाम में दी गई थी बलि
माता-पिता का रो-रोकर बुरा हालपुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बालक का शव तालाब से बाहर निकलवाया। पुलिस ने जांच के बाद शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। इधर इस घटना से परिजन सदमे में हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है।