scriptइस साल पिछड़ गया मॉनसून, हर दिन टूट रहा गर्मी का रिकॉर्ड, तापमान 44 डिग्री को भी कर गया पार | Lunar monsoon this year, record breaking heat, murcury crossed 44 | Patrika News
अंबिकापुर

इस साल पिछड़ गया मॉनसून, हर दिन टूट रहा गर्मी का रिकॉर्ड, तापमान 44 डिग्री को भी कर गया पार

चिलचिलाती धूप (Weather report today) के कारण लोग घरों से बाहर नहीं रख रहे कदम, लू के थपेड़े से बचने लोग तौलिए, गमछे, टोपी-चश्मे का ले रहे सहारा

अंबिकापुरJun 12, 2019 / 08:44 pm

rampravesh vishwakarma

Weather report

murcury

अंबिकापुर. मॉनसून (Monsoon) काफी पिछडऩे से सरगुजा में गर्मी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बुधवार को अंबिकापुर शहर का इस सत्र का सबसे गर्म दिन रेकॉर्ड किया गया।

मंगलवार को जहां तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया था, वह बढ़कर 44.2 डिग्री (Weather report) तक पहुंच गया। इस वजह से लोग घरों में ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं। हर दिन गर्मी के नए रेकॉर्ड बन रहे हैं।
Murcury
मौसम विभाग के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मानसून काफी पिछड़ (Lunar monsoon) गया है। अब तक मॉनसून शुरू नहीं हो पाने की वजह से गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद काफी कम नजर आ रही है।
बुधवार को मौसम विभाग ने नगर सहित आसपास का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस (Weather report today) जबकि न्यूनतम तापमान 30.4 सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया।


पिछड़ा मॉनसून
मौसम विभाग के अनुसार हर साल मॉनसून 10 से 12 जून तक सक्रिय हो जाता है। लेकिन इस वर्ष 8 जून तक केरल के मानसून पहुंचने की वजह से काफी पिछड़ गया है।

Hindi News / Ambikapur / इस साल पिछड़ गया मॉनसून, हर दिन टूट रहा गर्मी का रिकॉर्ड, तापमान 44 डिग्री को भी कर गया पार

ट्रेंडिंग वीडियो