24 मई को लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुरना अवराडांड़ निवासी ठुन्नु लाल ग्रामीण बैंक से 10 हजार रुपए निकालकर सीमेंट व शीट खरीदने साइकिल से निकला था। उसने झोले में रुपए रखे थे, उसके पास उस झोले में 40 हजार रुपए पहले से ही थे। कुल 50 हजार रुपए झोले में रखकर वह साइकिल से जा रहा था।
ससुराल में छिपा था आरोपी
पुलिस को पता चला कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से लुंड्रा के नवापारा स्थित अपने ससुराल में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने आरोपी के ससुराल में दबिश दी और उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से प्रार्थी की लूट की रकम, आधार कार्ड, पासबुक सहित घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
लखनपुर पुलिस (Surguja police) ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह, सुरेश चंद मिंज, दशरथ राजवाड़े, रविंद्र साहू व अतुल शर्मा शामिल रहे।