एलआईसी (Life Insurance Corporation) का प्लान नंबर 914 एक न्यू एंडोमेंट प्लान (New Endowment plan) है। इसमें इन्वेस्ट करने के लिए निर्धारित उम्र 8 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक है। इसमें न्यूनतम 12 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष तक के लिए इन्वेस्ट किया जा सकता है।
ऐसे मिलेंगे 1 करोड़ रुपए
यदि आपने 25 साल की उम्र में यह पॉलिसी ली है तो आपको 21 लाख रुपए का बीमा करवाना पड़ेगा। वहीं 35 साल के लिए टर्म लेना होगा, यानी 35 साल तक आपको तय प्रीमियम जमा करना होगा। इस प्लान में पहले साल आपको 57 हजार 11 रुपए जमा करने होंगे जो हर महीने के हिसाब से 4855 रुपए पड़ेंगे।
65 लाख पाने के लिए इतना करना होगा इन्वेस्ट
यदि एलआईसी के प्लान नंबर 914 न्यू एंडोमेंट प्लान (New Endowment Plan) में आपको 65 लाख रुपए चाहिए तो 30 साल तक 5 हजार से कुछ ज्यादा रुपए जमा करने होंगे। यदि आप 30 साल की उम्र में इस प्लान में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 19 लाख रुपए का बीमा कराना पड़ेगा तथा टर्म 30 साल रखना होगा।